Asaduddin Owaisi News: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी लगातार बयान दे रहे हैं. बीते दिनों एक जनसभा में ओवैसी ने कहा है कि कुदरत हमसे कह रही है कि तुम अपनी गलती की वजह से एक मस्जिद खो चुके हो.
AIMIM सांसद ने कहा कि, 'सत्ता में बैठे लोग हमारी मस्जिदों को ललचायी नजर से देख रहे हैं. इसलिए मस्जिदों को आबाद रखो और मस्जिदों की हिफाजत करो.' उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि मुसलमानों को मस्जिद से दूर कर दोगे तो वे निहत्थे हो जाएंगे.'
उन्होंने कहा, 'मदरसे इस्लाम के किले हैं. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि मदरसे और मस्जिदों को आबाद रखा जाए.' उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार कोशिश कर रही है कि मस्जिदों को गैर आबाद कर दिया जाए.
ओवैसी पर बोले अंसारी
वहीं ओवैसी के इन बयानों के बीच बाबरी मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी कहा कि ओवैसी को हम नहीं जानते हैं. न उनकी बात करते हैं. दीगर है कि इकबाल अंसारी को 22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला. उनकी बेटी ने यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि आमंत्रण पत्र रामपथ के नजदीक कोटिया पंजीटोला स्थित अंसारी के आवास पर प्राप्त हुआ. बेटी शमा परवीन ने कहा, ‘आज दिन में मेरे पिता को (प्राण प्रतिष्ठा समारोह का) न्योता मिला.’