अयोध्या: बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी अब अयोध्या के राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण में श्रमदान करना चाहते हैं. उनका कहना है कि हिंदुस्तान हमारा है इसलिए चाहे वह मंदिर हो, मस्जिद हो या गुरुद्वारा हो सभी को सहयोग करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा था लेकिन आज सारी चीजें खत्म हो चुकी हैं. अब हिंदू और मुसलमान में कोई विवाद नहीं रहा इसलिए अब मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू है और हम उसमें श्रमदान करेंगे.


इकबाल अंसारी ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि हिंदू और मुस्लिम दोनों लोग मंदिर और मस्जिद के नाम पर लड़ाई ना करें. हिंदू और मुस्लिम दोनों लोगों से अपील करते हैं कि मंदिर निर्माण में श्रमदान करें. अयोध्या का जो महत्व है वह पूरी दुनिया में कहीं नहीं है.


अयोध्या हमारी धर्म की नगरी है- इकबाल अंसारी


अंसारी ने कहा कि सवाल हमारे अयोध्या का है. अयोध्या हमारी धर्म की नगरी है. यहां हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई सभी धर्म के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम चाहते हैं कि मंदिर का काम शुरू हो क्योंकि हर धर्म पर हर कोई आस्था रखते हैं. हमारी भी एक आस्था है. राम जन्मभूमि का काम हो रहा है हम भी श्रमदान उसमें करेंगे यह हमारी भी ख्वाहिश है. हमारे देश में हिंदू और मुस्लिम एक साथ चलेगा तो हमारा तो देश बहुत आगे जाएगा.


ये भी पढ़ें-



Kumbh 2021: साधु-संतों ने तेज की कुंभ की तैयारियां, हरिद्वार में शुरू हुआ रमता पंचों का आगमन


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- अब अपमानजनक लगने लगा है 'नेता' जैसा शब्द