Iqra Hasan: सपा ने कैराना सीट से इकरा हसन को दिया लोकसभा का टिकट, जानें उनके बारे में सबकुछ
Iqra Hasan Biography: समाजवादी पार्टी ने कैराना, बदायूं, बरेली, हमीरपुर और वाराणसी सीट पर भी उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. जानें किस सीट से किसे टिकट दिया गया है.

SP Candidate List: सपा ने मंगलवार (20 फरवरी) को लोकसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इसमें कैराना लोकसभा सीट से इकरा हसन को टिकट दिया गया है. ये वही सीट है जिस पर सपा और जयंत चौधरी की आएएलडी में पेंच फंस गया था. दरअसल, नाहिद हसन को सपा ने 2022 में कैराना विधानसभा से चुनाव लड़ाया था.
कौन हैं इकरा हसन?
इकरा हसन नौ सालों से कैराना क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हैं. वो पूर्व सांसद तबस्सुम हसन की बेटी हैं. कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन उनके बड़े भाई हैं. इकरा हसन ने लंदन की यूनिवर्सिटी से कानून की शिक्षा हासिल की है. उन्होंने वहां से एलएलएम किया है.
किस सीट से किस उम्मीदवार को टिकट?
समाजवादी पार्टी ने वाराणसी सीट से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है. इस सीट से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं. बदायूं सीट से पार्टी के सीनियर नेता शिवपाल सिंह यादव को टिकट दिया गया है. इस सीट से धर्मेंद्र यादव दो बार सांसद रह चुके हैं लेकिन सलीम शेरवानी की नाराजगी और स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद बदायूं का टिकट बदला गया. सलीम शेरवानी बदायूं से पांच बार के सांसद रह चुके हैं तो वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य अभी बीजेपी के सिंबल से बदायूं से सांसद हैं. बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन और हमीरपुर लोकसभा सीट से अजेंद्र सिंह राजपूत को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ से टिकट दिया जा सकता है.
प्रभारियों की लिस्ट भी जारी
लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के साथ-साथ समाजवादी पार्टी ने प्रभारियों की सूची भी जारी की है. अमरोहा से सपा ने महबूब अली और रामअवतार सैनी को प्रभारी बनाया है. कन्नौज और आजमगढ़ की जिम्मेदारी धर्मेंद्र यादव की दी गई है. जबकि बागपत की जिम्मेदारी मनोज चौधरी को दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
