ईरानी पर्यटक ने ताजमहल से सटे मंदिर में नमाज अदा करने पर मांगी माफी, कहा- 'नहीं थी जानकारी'
Iran Tourist in Agra: विश्वप्रसिद्ध ताजमहल का हर साल बड़ी संख्या में देश विदेश पर्यटक दीदार करने पहुंचते हैं. हालिया दिनों एक विदेश पर्यटक के ताजमहल से सटे मंदिर में नमाज पढ़ने पर विवाद शुरू हो गया.
Agra News Today: विश्व प्रसिद्ध ताजमहल अपनी भव्यता और खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. इसको देखने हर साल बड़ी संख्या में लोग देश दुनिया के कोने-कोने से आगरा का रुख करते हैं. सफेद संगमरमर से बनी यह भव्य इमारत को लेकर अक्सर विवाद भी होते रहे हैं.
कुछ संगठन इसे कथित प्राचीन शिव मंदिर बताकर यहां पूजा करने की कोशिश करते हैं और कभी नमाज पढ़ने को लेकर विवाद होता रहा है. इसी कड़ी में दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया. दरअसल, ताजमहल के पास बने एक मंदिर में विदेश पर्यटक के जरिये नमाज अदा करने से कुछ लोग भड़क गए.
मंदिर में नमाज पढ़ने से विवाद
आरोप है कि ताजमहल के पूर्वी गेट के पास बने मंदिर में विदेशी पर्यटक ने नमाज पढ़ी थी. दावा किया जा रहा है कि विदेशी पर्यटक ने मंदिर में घुसकर नमाज अदा की. इसकी जानकारी जब अन्य लोगों को हुई तो उन्होंने इसकी पुलिस में शिकायत कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.
हालांकि बाद में विदेश पर्यटक ने माफी मांगी और बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी इसलिए ऐसा हुआ. यह मामला रविवार का बताया जा रहा है. जब ताजमहल की खूबसूरती का दीदार करने ईरान से पहुंचे पति-पत्नी ने पूर्व गेट पर बने मंदिर में नमाज पढ़ ली. जैसे आसपास के लोगों ने विदेशी पर्यटक को मंदिर में नमाज पढ़ते देखा तो उन्होंने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दे दी.
पर्यटक ने मांगी लिखित में माफी
इसके बाद पुलिस ने ईरानी पति पत्नी से पूछताछ की. इसके बाद ईरानी पर्यटक ने लिखित में माफी मांगी और कहा कि वह नहीं जानते थे कि यह मंदिर है. ईरानी पर्यटक के मुताबिक, नमाज पढ़ने के लिए साफ जगह की जरूरत होती है, हमने साफ जगह देखी तो नमाज अदा कर ली.
ईरानी पति पत्नी के मुताबिक, उन्हें मंदिर होने की जानकारी नहीं थी. अब विदेशी पर्यटकों के जरिये माफी मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वीडियो में देखा जा विदेशी पर्यटक को माफी मांगते हुए देखा जा सकता है. जहां वह यह भी बता रहे हैं कि उन्हें यहां मंदिर होने की जानकारी नहीं थी.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: वोटिंग की तारीख बदले पर कांग्रेस बोली- 'चुनाव के साथ करा नहीं पा रहे उपचुनाव'