नोएडा के चोरों ने पुलिस बन इराकी नागरिक को लूटा, 30 हजार डॉलर लेकर फरार
नोएडा के सेक्टर 128 जेपी हॉस्पिटल के बाहर इराकी नागरिक से 30000 अमेरिकी डॉलर कार सवार बदमाश गन प्वाइंट पर लूटकर हुए फरार।
![नोएडा के चोरों ने पुलिस बन इराकी नागरिक को लूटा, 30 हजार डॉलर लेकर फरार Iraqi nationals looted on gun point thief robbed 30 thousand dollars outside JP hospital in noida नोएडा के चोरों ने पुलिस बन इराकी नागरिक को लूटा, 30 हजार डॉलर लेकर फरार](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/07/18090659/irani_loot-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा में इराकी नागरिक से लूटपाट का मामला सामने आया है। जहां सेक्टर- 128 में जेपी हॉस्पिटल के बाहर कार सवार बदमाश इराकी नागरिक से गन प्वाइंट पर 30 हजार अमेरिकी डॉलर लूटकर फरार हो गए। लूटपाट की ये घटना बुधवार की शाम करीब 6:50 मिनट के करीब की बताई जा रही है।
पीड़ित व्यक्ति फारिस सबीब तलब पुत्र सबीब तलब निवासी करकूक दिबिस, ईराक अपने छोटे भाई अदनान सबीब तलब के लिवर ट्रांसप्लांट हेतु बुधवार को गौतमबुद्धनगर सेक्टर-128 स्थित जेपी अस्पताल आए हुए थे। जहां कार सवार बदमाश इस विदेशी नागरिक से 30 हजार अमेरिकी डॉलर लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
बुधवार की शाम समय करीब 6:50 बजे फारिस सबीब तलब अपने भाई सामून सबीब तलब और बहन फातिमा सबीब तलब के साथ में जेपी अस्पताल के बाहर रोड किनारे डिवाइडर पर बैठे हुए थे। फारिस सबीब तलब सिगरेट पी रहे थे। तभी एक सफेद वैगनार सवार तीन व्यक्ति सादे वस्त्रों में फारिस सबीब तलब के पास आए। इन सादे वस्त्रधारी व्यक्तियों ने फारिस सबीब तलब को अपनी वैगनार कार के पास बुलाया और खुद को पुलिस बताते हुए इनके सिगरेट को चेक किया और तलाशी लेने के बहाने इनकी कमर में लगे टूरिस्ट पर्स से 30 हजार अमेरिकी डॉलर निकाल लिए और कार लेकर भाग गए। पीड़ित फारिस सबीब तलब की सूचना पर थाना एक्सप्रेस-वे जनपद गौतम बुद्धनगर में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
डिप्टी एसपी नोएडा श्वेताभ पांडेय ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6 बजकर 50 पर इराक के रहने वाले फारिस जेपी हॉस्पिटल के बाहर बैठे थे, तभी वैगनार कार सवार कुछ लोग आए और गन प्लाइंट पर 30 हजार अमेरिकी डॉलर लूटकर फरार हो गए। फरीद अपने भाई के इलाज के लिए यहां आया था। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)