IRCTC special package for Varanasi: अगर आपका भी इन छुट्टियों में कहीं घूमने जाने का प्लान है और चार्ट में कोई धार्मिक स्थल है तो शिव की नगरी बनारस का रुख कर सकते हैं. इस शहर के लिए आईआरसीटीसी एक खास पैकेज लेकर आया है जो आपको बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी कराएगा और दश्वमेध घाट पर गंगा स्नान भी. आईआरसीटीसी ने इस पैकेज को नाम दिया है ‘वाराणसी दर्शन विद गंगा स्नान’
कुछ खास ही है ये जगह –
बनारस को मंदिरों का शहर कहा जाता है. यहां की गंगा आरती और घाटों पर मिलने वाला सुकून पाने लोग जाने कहां-कहां से आते हैं. इस शहर में कुछ बात है जो टूरिस्ट्स को अपनी ओर आकर्षित करती है. हर साल बड़ी संख्या में सैलानी इस शहर में आते हैं. इन्हीं बिंदुओं पर विचार करते हुए भारतीय रेलवे ने ये पैकेज निकाला है जो गंगा आरती से लेकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन तक शहर के मुख्य आकर्षण कवर करता है.
इतने दिन का टूर है –
- टूर के अंतर्गत पहले यात्री 11 से 12 बजे के बीच वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे.
- वहां से यात्रियों को होटल ले जाया जाएगा.
- इसके बाद सैलानियों को मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे जैसे भारत माता मंदिर, संकट मोचन मंदिर, हनुमान मंदिर आदि. शाम को दशाश्वमेघ घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के साथ उनका पहला दिन खत्म होगा.
- अगली सुबह यात्री गंगा स्नान के लिए जाएंगे और स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ के दशन करके वापस होटल लौट आएंगे.
- होटल में नाश्ता करारे यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर वापस छोड़ दिया जाएगा, जहां से वे अपने घरों को लौट सकते हैं.
ये है कीमत –
इस टूर का कुल समय एक रात और दो दिन है. इसके लिए आपको 3750 रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा अगर आप इससे भी ज्यादा सुविधा चाहते हैं तो आप Double Occupancy का पैकेज ले सकते हैं. इसके लिए आपको 4700 खर्च करने होंगे. अगर आप Single Occupancy चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8400 खर्च करने होंगे.
इस खर्च में रेलवे स्टेशन/एयरपोर्ट से होटल और वापस यहीं पर छोड़ने से लेकर एक दिन का नाश्ता और एक डिनर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
कोरोना से मरने वाले लोगों के परिवार का सहारा बनेगी यूपी सरकार, देगी आर्थिक सहायता