इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) बुद्धिस्ट सर्किट दर्शन के लिए जनवरी 2022 के महीने से स्पेशल ट्रेन चलाएगा. ये भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन बुद्धिस्ट डेस्टिनेशंस को कवर करेगी.
यहां के होंगे दर्शन –
आईआरसीटीसी की भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन, यात्रियों को बोधगया (गया), सारनाथ (वाराणसी), लुंबिनी (नौतनवा) और कुशीनगर (गोरखपुर) के दर्शन कराएगी. इंडियन रेलवे का ये टूर पैकेज 23 जनवरी 2022 से शुरू होगा और 30 जनवरी 2022 को खत्म होगा.
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, बुद्ध ट्रैवल डेस्टिनेशन पैकेज का सेलेक्शन करने वाले यात्री अकोला-बडनेरा-धामनगांव-वर्धा-नागपुर-बैतूल-इटारसी से ट्रेन में चढ़ और उतर सकेंगे.
पैकेज डिटेल्स –
सात रातों और आठ दिनों के इस ट्रैवल पैकेज में ऊपर बताई गई जगहों को कवर किया जाएगा. जहां तक इस पैकेज की कीमत की बात है तो स्टैंटर्ड क्लास में प्रति व्यक्ति 7,560 रुपए खर्च होंगे. कंफर्ट क्लास में प्रति व्यक्ति कीमत बढ़ जाएगी और 9,240 रुपए हो जाएगी. पांच साल से छोटे बच्चों की बुकिंग फ्री है. इसके बाद बड़ों के इतना ही चार्ज पड़ेगा. विस्तार से जानने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका पता है – irctctourism.com
क्या – क्या शामिल है पैकेज में –
- हॉल या धर्मशाला में रहना
- प्योर वेजीटेरियन फूड
- साइट सीइंग के लिए टूरिस्ट बसें
- एनाउंसमेंट्स और इंफॉर्मेशन के लिए टूर एस्कॉर्ट
- हर कोच के लिए सिक्योरिटी की व्यवस्था
- ट्रेन सुपरिटेंडेंट के तौर पर हर कोच में एक आईआरसीटीसी ऑफिशियल
- एसआईसी बेसिस पर नॉन-एसी रोड ट्रांसफर
- ट्रैवल इंश्योरेंस भी कवर होगा.
- विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: