IRCTC Thailand Package: यूपी वालों के लिए इंडियन रेलवे लाया है थाईलैंड का ये शानदार पैकेज, बुक करें और घूमें बैंकॉक से लेकर पटाया तक
IRCTC Lucknow Thailand Package: इंडियन रेलवे थाईलैंड के लिए बहुत ही बढ़िया पैकेज लाया है. इसकी शुरुआत लखनऊ से होगी. जानते हैं पैकेज की विशेषताएं.
IRCTC Delightful Thailand: आईआरसीटीसी (IRCTC) ने थाईलैंड (Thailand) के लिए एक बहुत ही शानदार पैकेज निकाला है जो खासतौर पर यूपी (UP) वालों के लिए है. इस टूर की शुरुआत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow-Thailand Tour Package) से होगी. इंडियन रेलवे (Indian Railway Tour Packages) के इस पैकेज का नाम है डिलाइटफुल थाईलैंड (Delightful Thailand) और इसकी शुरुआत होगी 25 मार्च से. चूंकि अभी काफी समय है इसलिए आप आसानी से इस बारे में प्लानिंग कर सकते हैं. ये टूर आपको बैंकॉक और पटाया (Bangkok & Pataya Tour Package) के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घुमाएगा.
क्या-क्या मिलेगा पैकेज में–
इस टुअर की शुरुआत मार्च में होगी और इसके अंतर्गत रहने, खाने से लेकर साइट सीइंग तक की सारी व्यवस्था शामिल होगी. टूर की शुरुआत के पहले दिन आपको लखनऊ से बैंकॉक की फ्लाइट पकड़ायी जाएगी और यहीं होटल में रोका जाएगा. लंच के बाद साइट सीइंग की शुरुआत होगी और रात पटाया में रोका जाएगा.
अगले दिन पटाया के सभी प्रसिद्ध स्थल घुमाए जाएंगे और यहीं रोका जाएगा. तीसरे दिन आप पटाया से बैंकॉक लिए निकलेंगे और यहां क्रूज में घुमाया जाएगा.
चौथे दिन सफारी और मरीन पार्क जैसी बहुत सी जगहों पर ले जाया जाएगा, रात यहीं रुकेंगे. आखिरी और पांचवें दिन आपको बैंकॉक में शॉपिंग करने के लिए समय दिया जाएगा और लखनऊ के लिए वापस फ्लाइट में बैठा दिया जाएगा.
क्या है पैकेज की कीमत –
आईआरसीटीसी ने अभी इस पैकेज की कीमत का खुलासा नहीं किया है पर जल्द ही इस बारे में अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. विस्तार से जानने के लिए irctctourism.com चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें: