यात्रियों के ट्रैवल एक्सपीरियंस को खुशनुमा बनाने के लिए आईआरसीटीसी की तरफ से एक और कोशिश की गई है. वाराणसी जाने वाले पैसेंजर्स के लिए आईआरसीटीसी ने वाराणसी स्टेशन पर एक एग्जिक्यूटिव लाउंज खोला है. यहां आप कम पैसों में आराम से ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं. इस दौरान यात्रियों को बहुत सी सुविधाएं भी मिलेंगी. जानते हैं डिटेल्स.
मिलेंगी ये सुविधाएं –
आईआरसीटीसी के वाराणसी स्टेशन पर खुले एग्जिक्यूटिव लाउंज में यात्रियों को बहुत सी सुविधाएं दी जाएंगी जैसे वाई-फाई, ट्रेन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, लगेज रखने के लिए स्पेशियल रैक्स, रेस्ट रूम जिनमें नहाया और फ्रेश हुआ जा सकता है, न्यूजपेपर और मैगजीन डिस्प्ले वगैरह. इसके साथ ही वहां एक पूरी तरह से चलित अवस्था में बिजनेस सेंटर भी है जिसमें कंप्यूटर, प्रिंटर, फोटोस्टैट और फैक्स की सुविधा दी जा रही है.
पंचतत्व के आधार पर बना है डिजाइन –
आईआरसीटीसी के मुताबिक इस एग्जिक्यूटिव लाउंज को पंच तत्व (पृथ्वी, जल, वायु, आकाश, अग्नि) के आधार पर डिजाइन किया गया है. यहां जाकर यात्रियों को एक अलग ही सुकून मिलेगा और वे जीवन की पांच आधारभूत चीजों से बैलेंस बना पाएंगे.
इतनी होगी फीस –
वाराणसी के इस एग्जिक्यूटिव लाउंज की फीस भी नॉमिनल है. यहां की एंट्री फीस 80 रुपए है और इसके बाद प्रति घंटा 60 रुपए अतिरिक्त आपको देने होंगे. यानी पहले एक घंटे के 80 रुपए और इसके बाद आप जितनी भी देर वहां रहते हैं हर घंटे के 60 रुपए देने होंगे. इस एंट्री चार्ज के अंडर बहुत सी सुविधाएं फ्री में मिलेंगी जैसी, आरामदायक सिटिंग, वाई-फाई की सुविधा, किताबें और मैग्नजीन साथ ही कांप्लीमेंट्री टी, कॉफी और दूसरे रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स.
यह भी पढ़ें:
मथुरा: रिक्शाचालक को आयकर विभाग ने भेजा 3 करोड़ का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
भगवान राम की शरण में केजरीवाल! 26 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री