अगर इन छुट्टियों में वाराणसी घूमने जाना चाहते हैं और इस काम के लिए बहुत पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इंडियन रेलवे आपको कम पैसे में वाराणसी के मुख्य स्थलों की सैर भी कराएगा और गंगा स्नान भी कराएगा. इसके साथ ही आपके खाने और रहने की व्यवस्था भी करेगा. जानते हैं इस पैकेज के बारे में विस्तार से.


वाराणसी दर्शन विद गंगा स्नान –


वाराणसी घुमाने वाले इस पैकेज का नाम है वाराणसी दर्शन विद गंगा स्नान और इसकी कीमत शुरू होती है 3,700 रुपए से. सिटी ऑफ टेम्पल्स और सिटी ऑफ लर्निंग के नाम से प्रसिद्ध इस शहर की सैर आप रेलवे के इस पैकेज के साथ कम पैसे में कर सकते हैं.


इस टुअर को बाय रोड करना है और इसमें एक रात और दो दिनों का पैकेज शामिल है. ये कंफर्ट क्लास का टुअर है जिसकी शुरुआत वाराणसी रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से दिन में 11 से 12 बजे के बीच होगी. यहां से आपको होटल ले जाया जाएगा और साइट सीइंग के साथ टुअर आगे बढ़ेगा. इसके बाद इसी दिन शाम को दश्वमेध घाट पर गंगा आरती के लिए ले जाया जाएगा. रात यहीं बिताकर अगले दिन फिर टुअर पर निकल लेंगे.


पैकेज डिटेल –


इस पैकेज में एक ब्रेकफास्ट और एक डिनर शामिल है और एक रात का होटल का स्टे भी. यात्रियों को ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा दी जाएगी और वापस रेलवे स्टेशन भी पहुंचाया जाएगा. साइट सीइंग का खर्च इसी में शामिल है. इसके अलावा बाकी खर्च आपको करने होंगे.


पैकेज का लाभ उठाने के लिए आपको अपने साथ कोविड निगेटिव रिपोर्ट यानी आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ जरूर ले जानी है. ये रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. इस पैकेज के लिए आपको सिंग्ल ऑक्यूपेंसी में 8400 रुपए, डबल में 4700 रुपए और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 3750 रुपए खर्च करने होंगे. विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Patna High Court Recruitment 2021: पटना हाईकोर्ट में District Judge के पदों पर निकली भर्ती, बार एग्जामिनेशन के माध्यम से होगा सेलेक्शन 


Sarkari Naukri 2021: उत्तराखंड से लेकर पंजाब तक, मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक इन विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरियां, जानें डिटेल्स