IRCTC Railway Train Cancelled List Today: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की दिक्कत लगातार बनी हुई है. उधर पिछले कुछ दिनों से लगातार रेलवे ट्रैफिक पर इसका असर पड़ रहा है. एक बार फिर इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. दरअसल कोहरे और कुछ दूसरी वजहों से रेलवे ने कई ट्रेन्स का टाइम बदला है तो कई का रूट डायवर्ट किया गया है. वहीं कुछ ट्रेन्स को रेलवे ने रद्द करने का फैसला लिया है. इनमें यूपी-बिहार समेत कई राज्यों की ट्रेनें शामिल हैं. ऐसे में अगर आपका भी कोई ट्रैवल प्लान है तो अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें.


रेलवे ने आज रद्द की 293 ट्रेन


इंडियन रेलवे ने अलग-अलग कारणों से आज 293 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं तीन ट्रेन्स को रिशेड्यूल किया गया है. इसके अलावा 29 ट्रेनों का सोर्स स्‍टेशन बदला गया है. वहीं 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. साफ है कि इन बदलावों के बाद बहुत से यात्रियों की यात्रा पर असर पड़ने वाला है. ऐसे में सही जानकारी हासिल करना जरूरी है.


ऐसे जानें अपनी ट्रेन का स्टेटस


इंडियन रेलवे ने आज किस ट्रेन को रद्द किया है, किसका रूट डायवर्ट हुआ और किसको रिशेड्यूल किया इसकी जानकारी हासिल करना काफी आसान है. इसके लिए आपको रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप पर जाना होगा. वहां आप अपनी ट्रेन का नंबर इस्तेमाल करते हुए ट्रेन का पूरा स्टेटस जान सकते हैं. ताकि आपको अपनी यात्रा में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का दावा, तीन अंकों में भी नहीं पहुंच पाएंगी सपा, बसपा और कांग्रेस


Delhi Corona Update: दिल्ली में रविवार को मिले 1,410 नए कोरोना मरीज, 14 मरीजों की हुई मौत