(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Irfan Ka Cartoon: बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन, हाथी नीले रंग का नहीं होता
राम नगरी अयोध्या में बसपा आज से ब्राह्मण सम्मेलन करने जा रही है. विधानसभा चुनाव से पहले इस सम्मेलन को मायावती का चुनावी शंखनाद माना जा रहा है.
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसपा ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत करने जा रही है. ब्राह्मण सम्मेलन का आगाज आज राम नगरी अयोध्या से होगा. बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा इसका नेतृत्व करेंगे. अयोध्या के बाद प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह के सम्मेलन किए जाएंगे.
ये कार्यक्रम दोपहर 1 बजे अयोध्या के तारा जी रिजॉर्ट में होगा. इसके बाद शाम को सतीश चंद्र मिश्रा सरयू आरती में भी हिस्सा लेंगे. 2007 के विधानसभा चुनाव में मायावती ने दलित और ब्राह्मण वोट पर फोकस किया था. मायावती का समीकरण तब फिट भी बैठा था और वो सत्ता में आई थी. इस बार वो दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण समीकरण बनाकर सत्ता में वापसी की तैयारी में है. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान का कार्टून आज इसी मुद्दे पर है.
ब्राह्मण सम्मेलन पर विवाद
बसपा के इस ब्राह्मण सम्मेलन पर विवाद भी खड़ा हो गया है. दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी में सियासी पार्टियों के जातीय सम्मेलनों व रैलियों पर पाबंदी लगा रखी है. बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 11 जुलाई साल 2013 को मोती लाल यादव द्वारा दाखिल पीआईएल संख्या 5889 पर सुनवाई करते हुए यूपी में सियासी पार्टियों द्वारा जातीय आधार पर सम्मेलन-रैलियां व दूसरे कार्यक्रम आयोजित करने पर पाबंदी लगा दी थी. जस्टिस उमानाथ सिंह और जस्टिस महेंद्र दयाल की डिवीजन बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि सियासी पार्टियों के जातीय सम्मेलनों से समाज में आपसी मतभेद बढ़ते हैं और यह निष्पक्ष चुनाव में बाधक बनते हैं.
ये भी पढ़ें: