Irfan Solanki Case: कानपुर पुलिस (Kanpur Police) की तेज हुई कार्यवाही से सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) के करीबियों में हड़कंप मचा हुआ है. पिछले दो दिनों में दो करीबियों को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए संदेश देने की कोशिश की है कि इरफान सोलंकी के साथ अपराध में शामिल करीबियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा. इरफान सोलंकी फिलहाल महाराजगंज जेल में बंद हैं और उनका भाई रिजवान सोलंकी कानपुर जेल में. पिछले दिनों कानपुर पुलिस ने इरफान सोलंकी पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा लगाते हुए रिजवान सोलंकी मोहम्मद शरीफ इसराइल आटे वाला और शौकत अली को गिरोह बंदी करते हुए अपराध से साम्राज्य बनाने का मुकदमा दर्ज किया था.


इस बाबत कानपुर पुलिस ने पोस्टर जारी किया था और कानपुर के उन लोगों से सहयोग की अपील की थी जो इस गैंग द्वारा अपराध कार्य करते हुए जबरन जमीन प्लॉट कब्जाने और संपत्ति अर्जित करने की सूचना रखते हैं. पुलिस ने मोबाइल नंबर जारी करते हुए लोगों से अपील की थी कि वह गोपनीय तरीके से पुलिस की मदद करते हुए उनको इस बाबत सूचना उपलब्ध कराएं. उनकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा. इस बीच कानपुर पुलिस ने इरफान सोलंकी के करीबी बिल्डर एजाज उर्फ अज्जन को गिरफ्तार किया है. इस पर जनपद फतेहपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं. इसके ठीक एक दिन बाद इरफान सोलंकी के सबसे खास माने जाने वाले पार्षद भोलू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


कानपुर पुलिस की मानें तो मुकदमा अपराध संख्या 127/2022 अंतर्गत धारा 147, 436, 506, 327, 427, 386, 504, 120B आईपीसी थाना जाजमऊ एवं मुक़दमा अपराध संख्या 151/2022 धारा 386 के मामले में करनल गंज निवासी मुर्सलिन उर्फ़ भोलू को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इसी के साथ उपरोक्त दोनों प्रकरणों में आरोपी भोलू को न्यायालय में पेश कर आगे की विवेचनात्मक कार्यवाही की जाएगी. पुलिस रिकॉर्ड की मानें तो मोहम्मद मुर्सलिन उर्फ़ भोलू पर पहले में भी 6 से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज हैं जिनमें से एक मुकदमा विधायक इरफ़ान सोलंकी के साथ भी है. इन मुक़दमों के सम्बंध में कुछ अन्य वांछित आरोपियों के विरुद्ध हुकुम तहरीरी सम्बंधित थानों को पूर्व में ही प्रेषित की जा चुकी है जिनके सम्बंध में एनबीडबल्यू और कुर्की की कार्यवाही भी प्रचलन में है.


Ramcharitmanas Row: भारी विरोध के बीच पहली बार बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चौधरी के बयान पर किया पलटवार


इरफान सोलंकी पर 2 महीने में आठ मुकदमे दर्ज
समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पर पिछले 2 महीने में कानपुर पुलिस ने गैंगस्टर समेत आठ मुकदमे दर्ज किए हैं. पुलिस का कहना है कि अपने केस को मजबूत करने के लिए वह उन साक्ष्यों को जुटाने और संकलित करने में लगी हुई है जिससे केस को मजबूती दी जा सके. ऐसे में इरफान सोलंकी के आसपास रहने वाले और उनके राज जानने वाले लोगों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. आने वाले दिनों में कुछ और लोगों की धरपकड़ भी पुलिस कर सकती है.