UP By Elections 2024: सीसामऊ सीट पर नहीं होगा उपचुनाव? सपा नेता का चौंकाने वाला दावा
SisaMau By Polls 2024: 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी की सजा पर स्टे नहीं लगा तो इस सीट पर भी उपचुनाव हो सकते हैं, ऐसे में उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया है.
![UP By Elections 2024: सीसामऊ सीट पर नहीं होगा उपचुनाव? सपा नेता का चौंकाने वाला दावा Irfan Solanki claimed there will be no by election on Sisamau seat kanpur ann UP By Elections 2024: सीसामऊ सीट पर नहीं होगा उपचुनाव? सपा नेता का चौंकाने वाला दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/da2a533abbcbed8156f357975658c7951723024364291664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Irfan Solanki On By-election: समाजवादी नेता इरफान सोलंकी ने दावा किया है कि कानपुर की सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. महाराजगंज जेल से कानपुर पहुंचे सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने कानपुर पहुंचकर एक हैरान करने वाला दवा कर दिया. कोर्ट जाते वक्त इरफान ने कहा कि सीसामऊ सीट पर उपचुना नहीं होगा चुनाव. इरफान के इस दावे ने सियासी सरगर्मियां बढ़ा दी है.
सपा विधायक इरफान सोलंकी को दो महीने पहले आगजनी के मामले में सात साल की सजा सुनाई गई थी, जिसमें उनके ऊपर 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था. इरफान समेत उनके साथी रिजवान सोलंकी, इजरायल आटा वाला, शौकत समेत 5 लोगों को एमपी एमएलए कोर्ट ने सजा सुनाई थी.
सपा नेता इरफान सोलंकी कानपुर पेशी पर पहुंचे
दो महीने बाद उसी तारीख यानी सात अगस्त को कानपुर में लोअर एमपी-एमएलए कोर्ट ने में तलब किया है. इससे पहले उन्हें जब सजा सुनाई गई थी तब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाई गई थी, लेकिन आज एक रंगदारी के मुकदमे में जोकि पुराना मामला है उसमें उन्हें कोर्च में तलब किया गया और आज वो कानपुर पेशी पर पहुंचे हैं.
कानपुर शहर में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते उनको महाराजगंज जेल से कानपुर लाया गया और आज इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि रंगदारी मामले में भी अहम कार्यवाही हो सकती है.
क्या सीसामऊ सीट पर होगा उपचुनाव?
वहीं उपचुनाव भी नजदीक है. तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन यूपी में होने वाले दस विधानसभाएं उपचुनाव की श्रेणी में कानपुर की सीसामऊ सीट भी आई है. क्योंकि यहां से सपा के विधायक को 7 साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद वहां चुनाव होना लगभग तय माना जा रहा है.
इरफान को सुनाई गई सात साल की सजा को लेकर उनके वकील हाईकोर्ट में स्टे लेने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी सजा पर स्टे हो जाए. अगर न्यायालय ने उन्हें सजा पर स्टे मिलता है तो उनकी विधायकी बच सकती है, लेकिन अभी न्यायालय उन्हें कोई राहत नहीं मिली है, लेकिन शायद सपा विधायक को अभी कुछ उम्मीद नजर आ रही.
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर केशव प्रसाद मौर्य दुखी, बोले- यह बहुत ही कष्टदायक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)