Kanpur News: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की जेल बदल दी गई है. उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. बताया जा रहा है कि इरफान सोलंकी पूर्वी उत्तर प्रदेश की महाराजगंज जेल में शिफ्ट किए जाएंगे. प्रशासनिक कारणों के मद्देनजर उन्हें दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. दूसरी जेल में शिफ्ट करने के लिए जेल प्रशासन ने 13 दिसंबर को शासन को पत्र लिखा था.


सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) एक बार फिर नई मुसीबत में फंस गए हैं. इरफान सोलंकी पर आरोप है कि उन्होंने एक बंग्लादेशी परिवार (Bangladeshi family) को गलत तरीके से प्रमाण पत्र जारी किया. इस आरोप में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case Ragistered Against Irfan Solanki) कर लिया गया है. 


दरअसल, गत 12 दिसंबर को बांग्लादेश के खुलना निवासी रिजवान मोहम्मद, उसकी पत्नी, दो बच्चों और ससुर को फर्जी दस्तावेज रखने के आरोप में कानपुर के मूलगंज इलाके में पकड़ा गया था. संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस की जांच में यह पता लगा है कि जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी ने बांग्लादेशी नागरिक रिजवान को गलत तरीके से प्रमाण पत्र जारी किए थे जिसके बाद उसने फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवाए थे. 


जानिए- इरफान सोलंकी पर क्या है आरोप


संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि रिजवान और उसके परिवार को जारी किए गए प्रमाण पत्रों पर किए गए हस्ताक्षर सोलंकी के दस्तखत से मेल खाते हैं. इस मामले में सोलंकी के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. तिवारी ने बताया कि रिजवान और उसके परिवार के पास 13 फर्जी पासपोर्ट, पांच आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, विदेशी मुद्रा और 14 लाख रुपये की नकदी और जेवरात बरामद किए गए थे.