बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में लोहा व्यापारी का अपहरण कर बदमाशों ने एक करोड़ की फिरौती मांगी है. इस घटना के बाद से कारोबारी और स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
बेटे के पास आया फोन
लोहा कारोबारी सुबह 5 बजे घरसे दुकान के लिए निकला था लेकिन 6 बजे सुबह ही उसके बेटे के फोन पर अपहरणकर्ताओं का फोन आ गया. अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ की डिमांड करते हुए कहा कि एक करोड़ दे जाओ और पिता को ले जाओ, जिसके बाद परिवार हरकत में आया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
एक करोड़ की फिरौती मांगी
मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें साफ दिख रहा है कि कारोबारी अपने घर से निकलने के बाद जा रहे हैं. लेकिन, आगे क्या हुआ इस बारे अभी कुछ पता नहीं चला है. लेकिन, बेटे के पास कॉल आने से यह स्पष्ट हो गया है कि लोहा कारोबारी का अपहरण हुआ है और अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से एक करोड़ की फिरौती मांगी है.
सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं कारोबारी
बागपत में एक के बाद एक अपराधिक वारदातों से कारोबारी खौफ में हैं. अब वो अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित भी हैं. कारोबारियों का कहना है कि कुछ दिन पहले एक कारोबारी की महज इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने रंगदारी देने से मना कर दिया था और उसके बाद अब लोहा कारोबारी का अपहरण हुआ है. व्यापारी अपने आपको सुरक्षित कैसे महसूस करें.
यह भी पढ़ें: