Sultanpur News: योगी सरकार भले की भ्रष्टाचार मुक्त होने के लाख दावे करे, लेकिन सच्चाई उससे कोसों दूर है. सरकारी कार्य में धन की बंदरबांट ऐसी हुई है कि लोग जान हथेली पर लेकर चलने को मजबूर हैं. ऐसा ही एक मामला सुल्तानपुर में देखने को मिला जहां कुछ माह पहले उद्घाटन हुये गोमती नदी का पुल अभी से ही दुर्दशा के आंसू रो रहा है. पुल के दोनों तरफ़ एप्रोच स्लैब न बनने से मिट्टी के साथ-साथ बोल्डर भी कटकर बह जा रहे हैं. जिसके चलते अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं.


दरअसल सुल्तानपर में सिरवारा और कमनगढ़ गांव को जोड़ने के लिये गोमती नदी पर करोड़ों की लागत से सेतु निगम की ओर से पुल का निर्माण करवाया गया. इसके साथ ही पुल के दोनों तरफ लोक निर्माण विभाग ने भी करोड़ों की लागत से सड़क का निर्माण करवाया. करीब 4 माह पहले अयोध्या पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने वहीं से उसका उद्घाटन भी कर दिया. तब से ये पुल आमजन के लिये खोल दिया गया.


हैरानी की बात तो ये रही कि उद्घाटन होने के बाद भी पुल के दोनों तरफ एप्रोच स्लैब बनाया ही नहीं गया, जिसके चलते हल्की बारिश में ही पुल के दोनों तरफ की मिट्टी कटकर बह जा रही है. इतना ही नहीं एप्रोच स्लैब न बनने से लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क के किनारे लगाए गए बोल्डर भी बह जा रहे हैं. ऐसे में सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार का खामियाजा राहगीरों को झेलना पड़ रहा है. हाल ये है कि अब तक दर्जनों लोग घायल भी हो चुके हैं.


वहीं इस बारे में जब जिलाधकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस पुल का अभी हाल में ही उद्घाटन हुआ है. फिलहाल जिलाधिकारी ने उसका सैंपल भेज कर जांच कर कार्यवाही की बात कही है. इसके साथ उन्होंने तत्काल मरम्मत के आदेश दे दिए हैं.


इसे भी पढ़ेंः


KBC Winner: कौन बनेगा करोड़पति में हिमानी बुंदेला ने जीते एक करोड़ रुपए, हादसे में गंवा चुकी हैं आंखों की रोशनी


नोएडा में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रेस्टोरेंट नहीं कर सकेंगे होम डिलीवरी, ये है वजह


यह भी देखेंः