यूपी: मजाक बनी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, शादीशुदा जोड़ों की दोबारा करा दी शादी
गोंडा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान सरकार की जमकर किरकिरी हुई है. दरअसल, इस दौरान शादीशुदा जोड़ो की फिर से शादी करा दी गई. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
![यूपी: मजाक बनी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, शादीशुदा जोड़ों की दोबारा करा दी शादी irregularity in Chief Minister Group Marriage Scheme in Gonda investigation ordered ANN यूपी: मजाक बनी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, शादीशुदा जोड़ों की दोबारा करा दी शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/6d973f2829defd081cac6f7f0c83361b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूपी के गोंडा जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. छपिया ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान 151 जोड़ों की शादी कराई गई थी. आरोप है कि इस दौरान पहले से शादीशुदा जोड़ों की दोबारा शादी करा दी गई. मामलाम सामने आने के बाद इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं.
बताया जा रहा है कि 13 अक्टूबर को हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री और गौरा के बीजेपी विधायक प्रभात वर्मा भी शामिल हुए थे. स्थानीय कर्मचारी, ग्राम प्रधान कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में गिनती बढ़ाने के लिए पहले से शादीशुदा लोगों को भी यहां बिठा दिया. इनमें से कई लोगों की शादी सालभर पहले हो चुकी थी. खबर के मुताबिक, ऐसे जोड़ों की संख्या लगभग दो दर्जन थी. सरकारी पैसों के लालच में इन जोड़ों ने फिर शादी कर ली.
मामला सामने आने के बाद इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं. जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी ने 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
क्या बोले अधिकारी?
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि जानकारी होने पर जिलाधिकारी द्वारा 3 जांच टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में एक मजिस्ट्रेट, दूसरे विकास खंड का बीडीओ और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल है. टीम द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. अभी रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Kushinagar International Airport Inaugurated: एयरपोर्ट के उद्घाटन पर बोले PM Modi- भारत बौद्ध समाज की आस्था का केन्द्र, जानें उनकी 10 बड़ी बातें
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर कांड की वजह क्या थी, किसान टेनी से नाराज क्यों थे? यहां पढ़ें पल-पल की कहानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)