बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में राज करने वाले इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे। आज मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इरफान खान ने अपनी अंतिम सांसे ली, जहां उनका परिवार भी उनके पास मौजूद था। इरफान जैसे बेहतरीन कलाकारों को खोने का दुख पूरी फिल्म इंडस्ट्री मना रही है। इरफान खान की तबीयत अचानक खराब हो जाने की वजह से उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इरफान मुंबई स्थित कोक‍िलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थें। आपको बता दें कि इरफान पिछले करीब दो सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं। इरफान खान हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। न्यूयॉर्क में काफी वक्त तक चले इलाज के बाद साल 2019 में इरफान वापस लौटे और मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग की थी।



कुछ समय पहले इरफान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बीमारी और निजी जीवन को लेकर कई बातें शेयर कीं थी। इरफान खान ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मेरे लिए ये दौर रोलर-कोस्टर राइड जैसा रहा है, जिसमें हम थोड़ा रोए और ज्यादा हंसे। उन्होंने कहा कि इस दौरान मैं बहुत ही भयंकर बेचैनी से गुजरा, लेकिन कहीं न कहीं मैंने उसे कंट्रोल किया। ऐसा लग रहा था मानो कि आप लगातार अपने साथ हॉपस्‍कॉच खेल रहे हों।



एक्टर ने कहा कि इस वक्त को मैं अपनों के लिए जिया। पत्नी सुतापा सिकदर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सुतापा के बारे में क्या कहूं? वो मेरे लिए सातों दिन 24 घंटे खड़ी रहीं। मेरे देखभाल की और उनके कारण मुझे बहुत मदद मिली। इरफान ने कहा कि मैं अभी तक हूं, इसकी वो एक बड़ी वजह हैं और अगर मुझे जीने का मौका मिलेगा, मैं उसके लिए जीना चाहूंगा।



फिल्म अंग्रेजी मीडियम कोरोना वायरस के चलते बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल दिखाने में असफल रही। फिल्म को बाद में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। फिल्म में इरफान के अलावा दीपक डोबरियाल, करीना कपूर, डिंपल कपाड़िया और राधिका मदान ने मुख्य भूमिका निभाई है।



साल 2017 जून के महीने में इरफान की बीमारी का पता चला था। इरफान काम बीच में ही छोड़कर न्यूयॉर्क में इलाज करने चले गए थे। इरफान ने न सिर्फ अपनी बीमारी की खबर सोशल मीडिया पर दी थी बल्कि समय-समय पर उन्होंने और उनके परिवार ने उनकी तबीयत से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस और मीडिया का शुक्रिया अदा किया।