हरिद्वार, एबीपी गंगा। राम मंदिर को लेकर उत्तर प्रदेश की सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है। हरिद्वार में पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि देश के करोड़ो लोग अब जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं। धर्मपाल सिंह ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट में चल रही राम मंदिर पर सुनवाई में फैसला क्या होगा ये तो अभी नही कहा जा सकता है। मगर देश के करोड़ो लोगो की आस्था के केंद्र रामजन्म भूमि पर जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।'


उन्होंने आगे कहा कि अब बहुत हो चुका, देश अब और इंतजार नही कर सकता है। अब राम मंदिर के निर्माण को कोई नहीं रोक सकता है।


'हर की पौड़ी पर गंगा ही बह रही है'
सिंचाई मंत्री ने उन तमाम आशंकाओं को भी खारिज कर दिया जिसमें हर की पौड़ी पर बह रही गंगा की धारा को नहर बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर की पौड़ी पर जो जल प्रवाहित हो रहा है वह गंगा की धारा ही आ रही है। हर की पौड़ी पर गंगा बह रही है ना कि नहर उत्तराखंड की पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार ने एक शासनादेश जारी कर हर की पौड़ी पर बहने वाली धारा को नहर घोषित कर दिया था। जबकि सदियों से देश के करोड़ो हिन्दू उसे गंगा मानते आए हैं।