लखनऊ, एबीपी गंगा। हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या में पुलिस खुलासे के करीब है। माना जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते रणजीत बच्चन की हत्या की गई है। इस हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर समेत चार साजिशकर्ता पुलिस की हिरासत में है। चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस दौरान रणजीत बच्चन की किसी पारिवारिक महिला का नाम सामने आ रहा है, जिसने रणजीत की हत्या कराई है। सामने आ रहा है कि इसी महिला ने अपने करीबियों के साथ मिलकर रणजीत की हत्या का प्लान बनाया था। पुलिस अब अंतिम तौर पर पूरी कहानी की तस्दीक करने में जुटी है।


दूसरी पत्नी स्मृति वर्मा शक के दायरे में


ये पारिवारिक महिला कोई और नहीं बल्कि रणजीत बच्चन की करीबी मित्र स्मृति वर्मा है, जो पुलिस के शक के दायरे में हैं। ये बात सामने आई है कि स्मृति वर्मा के ही अपने करीबियों के साथ मिलकर रणजीत की हत्या का षड्यंत्र रचा था। पुलिस ने स्मृति को भी हिरासत में ले लिया है। पहली पत्नी कालिंदी शर्मा से नजदीकियों के चलते स्मृति और रणजीत के रिश्तों में खटास आ गई थी। सूत्रों की मानें, तो इसे के चलते स्मृति ने रणजीत की हत्या का प्लान बनाया। स्मृति बापू भवन में कर्मचारी बताई जा रही है।


चार संदिग्धों से पूछताछ, खुलासे के करीब पुलिस


गौरतलब है कि विश्व हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन हत्याकांड में पुलिस खुलासे के करीब है। पुलिस ने हत्यारों और उनकी कार का नंबर भी ट्रस कर लिया है। काली फिल्म चढ़ी सफेद रंग की बलेनो कार हत्यारे आए थे। घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लग चुकी हैं। पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही इस हत्याकांड का राजफाश करेंगे। जांच में ये बात सामने आई है कि पूरी रेकी करने के बाद ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इसमें रणजीत के करीबी के शामिल होने के भी पुख्ता सुबूत मिले हैं। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय पहले दिन से ही इस हत्याकांड की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस घटना का राजफाश करने के लिए पुलिस ने रणजीत बच्चन के पुलिस आवास लेकर घटनास्थल तक के बीच में लगे लगभग 40 सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला है और परिवार के 87 लोगों की काल डिटेल की भी जांच की है।


पुलिस ने खंगाले 40 सीसीटीवी फुटेज


इन्हीं 40 सीसीटीवी फुटेज की मदद से रणजीत की एक पत्नी शक के दायरे में आ गई है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मौजूद रहकर उनकी एक पत्नी ने ग्लोब पार्क की ओर इशारा किया था, जो सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है। फुटेज की टाइमिंग से पता चला है कि जिस वक्त पत्नी ने इशारा दिया, उसके थोड़ी ही देर बाद रणजीत अपने रिश्तेदार आदित्य के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।


यह भी पढ़ें:


हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या के मामले की जांच में STF और ATS की टीम जुटी | ABP Ganga


हिंदू महासभा नेता हत्याकांड: पुलिस ने जारी की संदिग्ध की तस्वीर, सूचना देने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम