दबंग 3 फ्लॉप के साथ बॉलीवुड में खत्म हुआ सलमान खान का दौर, ये एक्टर करेंगे भाईजान को रिप्लेस
रेस 3 से लेकर भारत और अब दबंग 3 के प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि बॉलीवुड से अब सलमान खान का दौर जल्द खत्म हो जाएगा. सलमान खान का दौर खत्म होता है तो उनकी जगह बॉलीवुड में कौन सा एक्टर लेगा.
सलमान खान की फिल्म दबंग और दबंग 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. भाईजान के फैंस को दबंग 3 से भी कुछ इसी तरह की उम्मीद थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की और कहानी के नाम पर भी फिल्म ने दर्शकों को भारी निराश किया. एक समय था जब सममान खान की फिल्में 300 से 400 करोड़ की कमाई कर लेती थीं लेकिन अब 200 करोड़ की कमाई को खींचना भी बेहद मुश्किल बात हो जाती है. हालांकि 200 करोड़ की कमाई भी किसी फिल्म के लिए अच्छी है लेकिन सलमान खान की फिल्म के लिए नहीं. रेस 3 से लेकर भारत और अब दबंग 3 के प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि बॉलीवुड से अब सलमान खान का दौर जल्द खत्म हो जाएगा. अब सवाल ये उठता है कि अगर सलमान खान का दौर खत्म होता है तो उनकी जगह बॉलीवुड में कौन सा एक्टर लेगा.
बता दें बॉलीवुड में वैसे तो बहुत के होनहार एक्टर हैं. रणवीर सिंह से लेकर रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल और शाहिद कपूर से वो सितारें हैं जिनकी फिल्मों को लेकर दर्शक क्रेजी हैं. तो चलिए पहले बात करते हैं रणवीर सिंह की जो सलमान खान को रिप्लेस करने वाली लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.
रणवीर सिंह कर सकते हैं सलमान खान को रिप्लेस पद्मावत, गोलियों की रास लीला रामलीला, गली बॉय और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके रणवीर सिंह इन दिनों बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. गली बॉय का किरदार हो या अलाउद्दीन खिलजी, सभी रोल में रणवीर सिंह ने अपने दर्शकों का दिल जीत लिय़ा. फिल्म बैंड बाजा बारात से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणवीर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका अदा करेंगे. रणवीर की खास बात ये है कि वो किसी भी किरदार में अपने अभिनय से जान फूंक देते हैं. बेहद गंभीर वो अपने सभी रोल पर मेहनत करते हैं यही वजह है कि मेकर्स भी उन पर दांव खेलते हैं और वो निश्चिंत तरीके से है.
रणबीर कपूर रणबीर कपूर ने वैसे तो कई फिल्मों अपने अभिनय से दर्शकों का ध्यान खींचा है लेकिन उनकी पिछली रिलीज फिल्म संजू तो वाकई शानदार रही. संजू ने 500 करोड़ की कमाई की और रणबीर कपूर को रातोरात बॉलीवुड का बेताज बादशाद बना दिया. रणबीर कपूर ने फिल्म रॉकस्टार में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू में रणबीर कपूर ने उनती भूमिका अदा की थी.आयुष्मान खुराना कॉमेडी से लेकर गंभीर और रोमांटिक रोल हो आयुष्मान खुराना सिने पर्दे पर उसे बेहद संजीदा तरीके से पेश करते हैं. फिल्म अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
विक्की कौशल संजू लेकर फिल्म उरी में विक्की कौशल ने शानदार अभिनय किया. फिल्म उरी के लिए विक्की कौशल के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. विक्की कौशल आज के दौर के अभिनेता हैं जो हर तरीके का किरदार निभाने में सक्षम हैं.शाहिद कपूर उड़ता पंजाब से लेकर कबीर सिंह शाहिद कपूर की बंपर हिट फिल्में हैं. शाहिद कपूर बॉलीवुड के टॉप 5 एक्टर में से एक हैं और कबीर सिंह उनकी हालिया रिलीज फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की.