Isha Ambani का होली पार्टी लुक देखकर आप भी करेंगे उनकी तारीफ
अंबानी परिवार के बच्चे अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं, खास कर बेटी ईशा अंबानी जो अक्सर अपने स्टाइल और लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं
![Isha Ambani का होली पार्टी लुक देखकर आप भी करेंगे उनकी तारीफ Isha Ambani Holi Look In White Anarkali Goes Viral On Social Media Isha Ambani का होली पार्टी लुक देखकर आप भी करेंगे उनकी तारीफ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/12115433/isha-ambani-hoi-look-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडिया के सबसे अमीर परिवार यानि अंबानी परिवार (Ambanii Family) की चर्चा अक्सर होती रहती है। वहीं अबानी परिवार के सदस्य फैशन के मामले में भी किसी स्टार से कम नहीं हैं। ऐसे में अंबानी परिवार की लाड़ली ईशा अंबानी(Isha Ambani) अपने स्टाइल के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब हाल ही में उनका होली लुक सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि ईशा ने होली से तीन दिन पहले दोस्तों के लिए एक होली की पार्टी का आयोजन किया। जिसमें वो टाई एंड डाई मैक्सी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। आप भी देखें ईशा की होली पार्टी से उनका लुक इसी मौके पर ईशा की एक और तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो एक सफेद रंग के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं।
ट्रेडिशनल लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। ईशा अंबानी(Isha Ambani) की ये तस्वीर उनकी स्टाइलिस्ट अमी पटेल ने अपने इंस्टाग्राम(Instagram)अकाउंट से शेयर की है।
View this post on Instagram
ईशा ने Picchika(ब्रांड का नाम) के इस हैंड प्रिंटेड अनारकली सूट के साथ शिफॉन का दुपट्टा केरी किया हुआ है। अपने इस लुक को ईशा ने मिरर वर्क वाली जूतियों के साथ पूरा किया था। इसके अलावा अगर हम बात करें ईशा(Isha Ambani Piramal) की ज्वैलरी की तो उन्होंने कानों में गोल्ड ईयररिंग पहने हुए थे जिसे पीपा बेला ने डिजाइन किया था।
यह भी पढ़ेंः
क्या आपको पता है बचपन में कितना जेब खर्च मिलता था Isha Ambani, Akash Ambani और Anant Ambani को?ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)