लखनऊः दिल्ली में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे अबू युसूफ उर्फ मुस्तकीम का लखनऊ कनेक्शन भी उजागर हुआ है. दिल्ली स्पेशल सेल और यूपी एटीएस अब यूसुफ के लखनऊ कनेक्शन पर भी पड़ताल कर रही है. गिरफ्तार किए गए अबू यूसुफ का करीबी रिश्तेदार पुलिस की हिरासत में है और पूछताछ की जा रही है.


लखनऊ पुलिस के पास गई थी अबू यूसुफ की तहरीर
बलरामपुर के उतरौला का रहने वाला अबू युसूफ देश को दहलाने वाली वारदात की फिराक में था. दिल्ली स्पेशल सेल ने यूसुफ को गिरफ्तार किया, उससे पहले ही अबू युसूफ उर्फ मुस्तकीम की गुमशुदगी की तहरीर लखनऊ पुलिस के पास दे दी गई थी.


हालांकि लखनऊ पुलिस ने मामला बलरामपुर का बताकर गुमशुदगी तो नहीं दर्ज की लेकिन अब इस बड़े खुलासे के बाद गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे उसके रिश्तेदार मजहर को हिरासत में ले लिया है.


काकोरी में नहीं लिखी गई गुमशुदगी की शिकायत
दरअसल काकोरी के फिरदोस कॉलोनी का रहने वाला मजहर, अबू यूसुफ के परिवार का बहनोई लगता है. अबू युसूफ शुक्रवार को लखनऊ में मजहर से मिलने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन उसके बाद उसका मोबाइल नम्बर बंद हो गया. वो यूसुफ के घर भी नही पहुंचा तो अबू यूसुफ के परिजनों के कहने पर मगर ने काकोरी के दुबग्गा चौकी पर गुमशुदगी की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मामला बलरामपुर का बताकर गुमशुदगी नहीं दर्ज की.


दिल्ली स्पेशल सेल ने जब शनिवार को अबू युसूफ और मुस्तकीम के नापाक साजिश का खुलासा किया तो लखनऊ पुलिस ने आतंकी की गुमशुदगी लिखाने पहुंचे उसके रिश्तेदार मजहर को हिरासत में ले लिया.


फिलहाल मजहर को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं दिल्ली स्पेशल सेल और यूपी एटीएस भी अब युसूफ से मजहर के कनेक्शन को खंगालने में जुटी है.


ये भी पढ़ें


लॉकडाउन-अनलॉक में भी माल ढुलाई में नहीं आई कमी, सेंट्रल रेलवे ने 150 दिनों में किया 20.13 मिलियन टन सामान का परिवहन


कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं की 'लेटर पॉलिटिक्स' को संजय निरूपम ने बताया राहुल गांधी के खिलाफ साजिश