Israel-Hamas War: इजरायल की मदद के लिए आगे आया बस्ती का NGO, पीएम कार्यालय ने जताया आभार
Basti News: एनजीओ के CEO अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि उन्होने ई-मेल भेजकर कहा कि इस हमले की खबर से संस्था बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा, चिकित्सा और भोजन को लेकर चिंतित है.
![Israel-Hamas War: इजरायल की मदद के लिए आगे आया बस्ती का NGO, पीएम कार्यालय ने जताया आभार Israel Hamas War Basti NGO Indira Charitable Society Help Israel PM office Expressed Gratitude ANN Israel-Hamas War: इजरायल की मदद के लिए आगे आया बस्ती का NGO, पीएम कार्यालय ने जताया आभार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/13/44b338b7bfcd4d4fc54abf502d64c4201697209034268487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: इजरायल पर फलस्तीन चरमपंथी संगठन हमास के हमले के बाद भारतीय एनजीओ बस्ती जनपद से संचालित इन्दिरा चैरिटेबल सोसाइटी ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को मेल पर पत्र भेजकर उनके राज्य और राज्य के नागरिकों की मदद के लिए पहल किया है. एनजीओ के सीईओ अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि उन्होने ई-मेल भेजकर कहा कि इस हमले की खबर से संस्था बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा, मनोवैज्ञानिक दबाव, चिकित्सा और भोजन को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि संस्था हर संभव मदद देने के लिए तैयार है.
इसके साथ ही अजय पाण्डेय ने बताया कि इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय के विदेश अनुभाग द्वारा एनजीओ के सीईओ अजय कुमार पाण्डेय को भेजे गए ईमेल के माध्यम से इस संकट की घड़ी में इसराइल राज्य के लोगों के साथ खड़े रहने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है. भारतीय एनजीओ की मदद की पहल से इंडिया मिडल ईस्ट कॉरिडोर (आईएमईसी) को अनिश्चितता के दौर से निकालने में मदद मिलेगी.
गौरतलब है कि इस एनजीओ का मुख्यालय उत्तर प्रदेश का बस्ती जनपद हैय मुख्यालय से जारी बयान में एनजीओ के सीईओ अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना से संस्था कार्य कर रहा है और भारत को विश्वमित्र के रूप में पहचान मिल सके इसके लिए संस्था निरंतर कार्यशील है. यदि अवसर मिला तो संस्था के लोग हर संभव सहयोग को तत्पर रहेंगे.
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच पिछले एक हफ्ते से जंग चल रही है, जिसमें अब तक हजारों लोगों की मौत हुई है. इस जंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बयान देते हुए कहा है कि संघर्ष किसी के हित में नहीं है, ये शांति का समय है. पीएम मोदी ने कहा कि सबको एक साथ चलना चाहिए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)