UP News: इजरायल और फिलिस्तीनी हमास के बीच जंग की आंच भारत में महसूस की जा रही है. आज (13 अक्टूबर) को मुरादाबाद में विशेष चौकसी बरती गई. कानून-व्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा. जामा मस्जिद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. अधिकारियों को नमाज बाद इजरायल के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन की आशंका थी. जुमे की नमाज शांतिपूर्वक होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. संवेदनशील जगहों की पहचान कर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई थी.


फिलिस्तीन के समर्थन में जुमे बाद नहीं हुई नारेबाजी 


एसपी सिटी, सीओ सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा. जामा मस्जिद चौराहे पर पुलिस के जवान राहगीरों पर नजर जमाए रहे. धरना प्रदर्शन के दौरान असामाजिक तत्व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. मुसलमानों ने असामाजिक तत्वों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. जुमे की नमाज अदा करने के बाद मुसलमान घरों को शांतिपूर्वक चले गए. दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय फिलिस्तीन के समर्थन में खड़ा है. मुरादाबाद में फिलिस्तीन का समर्थन मस्जिद तक रहा. मस्जिद में इजरायल के हमले से फिलिस्तीनियों को बचाने की दुआ की गई.


पुलिस प्रशासन की तरफ से बरती गई विशेष चौकसी


शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद ने जुमे की नमाज पढ़ाई. उन्होंने देश और दुनिया में शांति और अमन करने की दुआ मांगी. बता दें कि पिछले सात दिनों से हमास के लड़ाकों और इजरायल में युद्ध चल रहा है. 7 अक्टूबर की सुबह हमास के लड़ाकों ने इजरायल में पांच हजार रॉकेट दागकर दुनिया को हैरान कर दिया. जवाब में इजरायली सेना गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी कर रही है. जंग में दोनों तरफ के हजारों नागरिकों की मौत हो चुकी है. फिलिस्तीन और इजरायल में हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल को समर्थन दिया है. 


Unnao News: उन्नाव में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जमीनों पर कब्जा कर बेचा, सीएम योगी के निर्देश पर जांच शुरू