Dehradun News: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच भयंकर युद्ध जारी है. इसी बीच भारत (Inida) के लिए राहत की खबर निकलकर सामने आई है. भारत सरकार ने इजरायल में फंसे दो भारतीय नागरिकों (Indian Citizen Stuck in Israel) को सकुशल वापस लाया है. दोनों ही नागरिक उत्तराखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों लोगों को उनके गृह जिला देहरादून भेजा जा रहा है. परिजनों ने उत्तराखंड सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया है. भारत लौटी आरती जोशी औऱ आयुष मेहरा ने बताया कि, भारत सरकार ने हमें मौत के मुंह से बाहर निकाला है. दोनों लोग काफी डरे हुए थे.
'सरकार ने मौत के मुंह से निकाला'
इसमें उत्तराखंड के दो नागरिक, आरती जोशी और आयुष मेहरा को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया. दोनो उत्तराखंड निवासी देहरादून के है दोनो अब अपने घर देहरादून के लिए रवाना हो चुके है, दोनों उत्तराखंड निवासियों ने राज्य सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया है दोनों लोगों का कहना था कि, इजरायल से वापस आना उनके लिए मौत के मुंह से वापस आने के बराबर है इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है और कहा है कि हमारी सरकार ने हमें मौत के मुंह से बाहर निकाला है दोनों लोग काफी डरे हुए थे फिलहाल दोनों लोगों को राज्य सरकार के प्रतिनिधि ने रिसीव कर देहरादून के लिए रवाना कराया है
स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड सरकार द्वारा इज़राइल से भारत वापिस लाये जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए एयरपोर्ट पर रिसीव कर उत्तराखंड सदन दिल्ली में आने, खाने इत्यादि के बाद उनके गंतव्य स्थान भेजने के लिए राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई है। लगभग 18, 000 भारतीयों के इज़राइल में होने की संभावना है और भारत सरकार ऑपरेशन अजय में उन्हें अपने देश वापिस सुरक्षित ला रही है। उत्तराखंड के भी कई नागरिक इजराइल में फंसे हुए थे जिनमें से लगातार लोगों को वापस लाने का काम सरकार कर रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में लाइन में खड़े होने का झंझट खत्म अब क्यूआर कोड से ले लकते हैं टिकट, जानें कैसे?