UP News: इजरायल और हमास के बीच जंग लगातार जारी है. इसी बीच फिलिस्तीन और इजरायल का समर्थन करने को लेकर दुनिया के अलग-अलग देश दो भागों में बटे हुए नजर आ रहें हैं. ऐसे में हिंदुस्तान की तरफ से भी इजरायल के साथ-साथ फिलिस्तीन के समर्थन में भी लोगों ने मार्च निकाले हैं. वहीं आज शुक्रवार (13 अक्टूबर) को जुम्मे की नमाज के दिन दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में पुलिस अलर्ट पर दिखाई दी. इस दौरान वाराणसी शहर के भी बड़े मस्जिदों के आसपास शुक्रवार के दिन शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की विशेष चौकसी देखी गई.
वाराणसी में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट पर
हमास और इजरायल के बीच छिड़े जंग को लेकर वाराणसी पुलिस भी अलर्ट पर देखी गई. दरअसल इन दोनों देशों के बीच चल रहें युद्ध के बाद आज पहले जुमे की नमाज का दिन रहा और भारत में भी फलस्तीन और इजरायल के समर्थन में लोगों की अलग-अलग विचारधारा सामने आ रहीं हैं. इसी को देखते हुए वाराणसी पुलिस द्वारा भी ज्ञानवापी क्षेत्र सहित अन्य बड़े मस्जिदों के आसपास पैदल मार्च किया गया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.
इजरायल के समर्थन में शहर में लगे पोस्टर और होर्डिंग
इस दौरान भारी संख्या में पुलिस जवानों के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी वाराणसी के सड़कों पर नजर आए. बीते दिनों से वाराणसी में इजरायल के समर्थन में गंगा पूजन के साथ-साथ जगह-जगह बड़े पोस्टर और होर्डिंग भी लगाए गए थे. हिंदू संगठनों द्वारा भी खुलकर इजरायल का समर्थन किया गया था. ऐसे में आशंका रही कि मुस्लिम द्वारा भी इजरायल के समर्थन में जुम्मे की नमाज के बाद अपने विचारों को रखा जा सकता है. इसी को देखते हुए वाराणसी पुलिस द्वारा भी आज जुम्मे की नमाज के दिन शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज्ञानवापी सहित अन्य मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पेट्रोलिंग किया गया.