UP News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रोटेस्ट मार्च निकाला था. इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद सतीश गौतम (Satish Gautam) ने कुलपति, रजिस्ट्रार और पुलिस से छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. वहीं अब इस घटना पर सिविल लाइन पुलिस ने संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी द्वारा जांच कर संबंधित चौकी इंचार्ज से आख्या प्राप्त की गई. चौकी इंचार्ज एसआई अजहर हसन की आंख्या पर मोहम्मद खालिद, मोहम्मद आतिफ इफ्तेखार, मोहम्मद नावेद, कामरान के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई.


इसके साथ ही उपरोक्त प्रकरण में विधिक राय लेते हुए विवेचना के विधिवत निस्तारण हेतु आदेशित किया गया. वहीं इस समय मौके पर शांति है. उपरोक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन पर कल शाम को एक सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें ये बात सामने आई थी कि एएमयू परिसर के अंदर कुछ लोगों ने बिना अनुमति के एक अंतरराष्ट्रीय प्रकरण को लेकर एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला है. जिसमें कुछ आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें कहीं गई हैं, इस संबंध में अवगत कराना है कि थाना सिविल लाइन पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है. विधिक राय लेते हुए इसकी विवेचना निष्पक्ष तरीके से कराई जा रही है, वर्तमान समय में एएमयू कैंपस में शांति व्यवस्था कायम है.


वहीं इस मामले को लेकर प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी हमेशा देश के हित के समर्थन में रही है और कभी भी यूनिवर्सिटी ने कोई ऐसा काम नहीं किया है जो हिंदुस्तान यानी मुल्क के हित के खिलाफ रहा हो. इसके साथ ही प्रोफेसर ने कहा कि ऐसा है कोई भी आदमी हो कानून के ऊपर कोई भी नहीं है.


Israel-Palestine War: AMU में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन पर भड़की BJP, अलीगढ़ सांसद बोले- होगी सख्त कार्रवाई