Israel-Palestine Conflict: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में रविवार (8 अक्टूबर) को फिलिस्तीन (Pelestine) के समर्थन में सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने नारे लगाए और पैदल मार्च निकाला. छात्रों ने अपने हाथों में वी स्टैंड फिलिस्तीन, एएमयू स्टैंड विद फिलिस्तीन जैसे पोस्टर-बैनरों को हाथों में लेकर प्रदर्शन किया.
इजराइल और फिलीस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल का समर्थन किया है, लेकिन वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया गया है. एएमयू के छात्रों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की.
फिलिस्तीन के समर्थन में आए एएमयू के छात्र
पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि जिस तरह इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर ज्यादती की जा रही है वो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि जब यूक्रेन पर हमला होता है तो देश और दुनिया यूक्रेन के समर्थन में आ जाती है, लेकिन अब फिलिस्तीन पर इस समय संकट है तो किसी भी राजनेता या अन्य समाज का ढिंढोरा पीटने वाले लोग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं.
इन छात्रों ने कहा कि आज फिलिस्तीन संकट में है, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और एएमयू के समस्त छात्र फिलिस्तीन के साथ खड़े हुए हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं. फिलिस्तीन के लोग आजादी मांग रहे हैं. उन्हें आजादी नहीं दी जा रही है. फिलिस्तीन में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है.
इजराइल में घुसा हमास
बता दें कि, शनिवार से ही इजराइल और फिलिस्तीन समर्थक चरमपंथी संगठन हमास के बीच जंग छिड़ी हुई है. हमास ने इजराइल पर रॉकेट दागने के बाद गाजा पट्टी की सीमाओं को तोड़ते हुए इजराइल में एंट्री कर ली और आम लोगों को निशाना बनाते हुए बंधक बना लिया. जिसके बाद इजराइल ने भी जबरदस्त शक्ति के साथ पलटवार करते हुए युद्ध की घोषणा कर दी है. अब तक दोनों तरफ से एक हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं तो वहीं हजारों लोग घायल हैं.
ये भी पढ़ें-