Israel-Palestine War: AMU में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन पर भड़की BJP, अलीगढ़ सांसद बोले- होगी सख्त कार्रवाई
Israel-Palestine Conflict: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के पैदल मार्च का मामला राजनीतिक हो गया है. छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकालकर एकजुटता दिखाई थी.
![Israel-Palestine War: AMU में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन पर भड़की BJP, अलीगढ़ सांसद बोले- होगी सख्त कार्रवाई Israel-Palestine War BJP MP Satish Gautam said action will be taken on AMU students for supporting Palestine ANN Israel-Palestine War: AMU में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन पर भड़की BJP, अलीगढ़ सांसद बोले- होगी सख्त कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/09/40dc959c4681d2fba94146e913c9a6a91696838602181125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Israel-Palestine War: फिलिस्तीन के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के छात्रों का प्रदर्शन विवादित हो गया है. बीजेपी सांसद सतीश गौतम (Satish Gautam) ने कुलपति, रजिस्ट्रार और पुलिस से छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय आतंकवादी गतिविधियों का अड्डा बन गया है. बीजेपी सांसद ने अलीगढ़ एसएसपी से छात्रों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों की नारेबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
बीजेपी ने AMU में प्रदर्शन को बताया दुर्भाग्यूर्पण
सांसद सतीश गौतम ने शिक्षा मंत्री के सामने मुद्दे को उठाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी छात्रों की वजह से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम खराब हुआ. उन्होंने कहा कि प्रवृत्ति को रोकने के लिए प्रदर्शनकारी छात्रों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि रविवार शाम छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्ववद्यालय कैंपस में पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया था. छात्रों के हाथों में फिलिस्तीन समर्थित बैनर-पोस्टर थे. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने धार्मिक नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारी छात्रों ने फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दर्शाते हुए इजराइल का विरोध किया.
छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली थी रैली
एएमयू छात्रों की फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा कि मन्नान वाणी इसी मानसिकता का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए बिना काम नहीं चलेगा. गौरतलब है कि शनिवार से इजराइल और फिलिस्तीन में जंग की शुरुआत हुई है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि इजराइल फिलिस्तीन पर ज्यादती कर रहा है. फिलिस्तीन के लोग आजादी की मांग कर रहे हैं. इजरायल फिलिस्तीन में मानवाधिकारों का हनन कर रहा है. इसलिए फिलिस्तीन का समर्थन जताने के लिए छात्र एकजुट हुए हैं.
Basti: बस्ती में हाथों से ही उखड़ गई नई सड़क, DM की सख्ती के बाद दोबारा शुरू हुआ काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)