Ram Mandir Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश स्थित रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में महज 24 घंटे से भी कम समय रह गया है. इसको लेकर पूरे देश में तैयारियां हो रही हैं. प्राण प्रतिष्ठा से पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र ने भव्य और दिव्य राम मंदिर की तस्वीरें जारी की हैं. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की भव्य और दिव्य तस्वीरें इसरो ने उपग्रह से ली हैं. 


इसरो ने अंतरिक्ष में मौजूद भारतीय सुदूर संवेदी उपग्रह से ली गई तस्वीर रविवार (21 जनवरी) को साझा की हैं. जिसमें अयोध्या में बन रहा भव्य मंदिर दिखाई दे रहा है, जिसमें रामलला का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना है. पिछले साल 16 दिसंबर को ली गई तस्वीर में दशरथ महल, अयोध्या रेलवे स्टेशन और पवित्र सरयू नदी भी दिखाई दे रही है.


शुक्रवार से अयोध्या की सीम सील
रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार (22 जनरवी) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच होगा. इस समारोह के लिए श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने बॉलीवुड, सियासत, उद्योग जगत, खेल जगत सहित विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखने नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया है. इसके अलावा देश विदेश के साधू-संतों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है. भारी भीड़ की पहुंचने आशंका और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार (20 जनवरी) रात 8 बजे से अयोध्या की सीमा को सील कर दिया गया. इस दौरान आमंत्रित मेहमानों और जिनको पास जारी किया गया, उन्हीं को प्रवेश की इजाजत मिलेगी. 




इस तारीख तक नहीं किया जा सकेंगे दर्शन
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, रामनगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मंगलवार (16 जनवरी) से वैदिक अनुष्ठान शुरू हो गया था. राम मंदिर में 22 जनवरी तक रामलला के दर्शन नहीं हो सकेंगे. हालांकि 23 जनवरी को राम मंदिर में दर्शन के लिए आम जनता के लिए खुला रहेगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार (22 जनवरी) को एक बजे तक समाप्त हो जाने की संभावना है. इससे पहले शुक्रवार को राम मंदिर में विश्व की सबसे बड़े दीपक को प्रज्जवलित किया गया.


ये भी पढ़ें:


Ram Mandir Opening: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होगा 'मंगल ध्वनि' का कार्यक्रम, वाद्य यंत्रों से गूंज उठेगी अयोध्या