ISRO Dehradun Walk-In Interview: इसरो देहरादून में Junior Research Fellow के पद के लिए आज से शुरू हुआ Walk-in-Interview, जानें डिटेल्स
ISRO Dehradun Walk-In Interview: इसरो देहरादून में जूनियर रिसर्च फैलो के 16 पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू शुरू हो चुके हैं. इस तारीख के पहले आप भी जा सकते हैं साक्षात्कार के लिए.
![ISRO Dehradun Walk-In Interview: इसरो देहरादून में Junior Research Fellow के पद के लिए आज से शुरू हुआ Walk-in-Interview, जानें डिटेल्स ISRO Walk-In Interview: ISRO Walk-In Interview 2021 for 16 posts starts today, check details ISRO Dehradun Walk-In Interview: इसरो देहरादून में Junior Research Fellow के पद के लिए आज से शुरू हुआ Walk-in-Interview, जानें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/86da1dc2d14a86e0e2d88d43bd3efc19_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ISRO Dehradun Recruitment 2021: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, देहरादून ने कुछ समय पहले जूनियर रिसर्च फैलो (JRF) के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. आज यानी 22 अक्टूबर 2021 से इन पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू शुरू हो गए हैं.
अगर आप भी इन पदों के योग्य हों तो साक्षात्कार के लिए जा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें ये इंटरव्यू 29 अक्टूबर 2021 तक चलेंगे.
इस तारीख के पहले आप भी साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं. इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आप इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका पता है – isro.gov.in
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत –
कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले दिन उन्हें पहले अपना एप्लीकेशन सबमिट करना होगा. एप्लीकेशन के साथ ही कैंडिडेट्स को अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, एनओसी, आईडी आदि की सेल्फ अटेस्टेड कॉपीज भी जमा करनी होंगी. साक्षात्कार के समय इन डॉक्यूमेंट्स को ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स से वैरीफाई किया जाएगा. ये साक्षात्कर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग, (IIRS), देहरादून में आयोजित होंगे. साक्षात्कार की शुरुआत हर दिन सुबह 8.30 बजे से होगी.
इन बातों का रखें ध्यान –
- याद रहे कि इन वॉक-इन-इंटरव्यूज के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8.30 बजे का है.
- इंटरव्यू के लिए जाते समय कैंडिडेट्स को कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा. जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना वगैरह.
- कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के समय कोविड 19 निगेटिव रिपोर्ट भी ले जानी होगी. बिना रिपोर्ट के एंट्री नहीं मिलेगी और रिपोर्ट दो दिन से पुरानी नहीं होनी चाहिए.
- साथ में अपनी फोटो आईडी जरूर रखें से आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड.
यह भी पढ़ें:
Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में सड़क टूटने से 150 रुपए किलो बिक रहा टमाटर, अब तक 64 लोगों की मौत
Karwa Chauth 2021: इस करवाचौथ पर इन भोजपुरी एक्ट्रेस से लें स्टाइल टिप्स और दिखें कुछ खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)