चर्चित निर्देशक धीरज कुमार का मानना है कि अगर स्क्रिप्ट अच्छी हो तो किसी भी स्थापित अभिनेता के साथ काम करना मुश्किल नहीं है। आप उनके साथ काम करने में सहज होते हैं, क्यूंकि एक अच्छी स्क्रिप्ट की जरूरत सबको होती है। बॉलीवुड निर्देशक धीरज कुमार, इन दिनों अभिनेता पुलकित सम्राट को लेकर अपनी नई फिल्म 'सुस्वगतम खुशामदीद' बनाने वाले हैं। धीरज इससे पहले हिंदी फिल्म 'काशी इन सर्च ऑफ गंगा' में शरमन जोशी को कास्ट कर चुके हैं, जिसमें उनके निर्देशन को खूब सराहा गया था।
उन्होंने फिल्म के बारे में कहा, "'सुस्वगतम खुशामदीद' एक ऐसी फिल्म है, जो प्यार, दोस्ती और करुणा का संदेश फैलाना चाहती है। यह एक रोमांटिक कॉमडी फिल्म है जो हंसी के फुहारों के साथ एक सामाजिक संदेश देगी।" वे आगे कहते हैं, "फिल्म की कहानी अगर दमदार होगी, तो दर्शक उसे खूब पसंद करेंगे। बॉलीवुड में ये ट्रेंड इन दिनों चल रहा है।"
मनीष किशोर द्वारा लिखित और धीरज कुमार द्वारा निर्देशित 'सुस्वागम खुशामदीद' को दिल्ली और लखनऊ में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। येलो एंट प्रोडक्शंस इस फिल्म के सह-निर्माता हैं।
कहानी मजबूत हो तो स्थापित अभिनेता के साथ काम करना मुश्किल नहीं : धीरज
एजेंसी
Updated at:
01 Jul 2020 11:26 PM (IST)
चर्चित निर्देशक धीरज कुमार का मानना है कि अगर स्क्रिप्ट अच्छी हो तो किसी भी स्थापित अभिनेता के साथ काम करना मुश्किल नहीं है।
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -