Bagpat News: अखिलेश यादव के करीबी अजय चौधरी उर्फ संजू के फार्म हाउस पर आयकर विभाग की टीम दूसरे दिन भी डेरा डाले हुए हैं. फार्म हाउस के अंदर क्या चल रहा है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन इसी बीच गांव से जो जानकारी निकलकर सामने आई है वह यह है कि 20 साल पहले अजय चौधरी अपने गांव में ही दूध की डेयरी चलाते थे और साइकिल से दूध लेकर खेकड़ा स्टेशन जाते थे. उसके बाद ट्रेन से दूध को दिल्ली ले जाते थे.


लोग बताते हैं कि अजय चौधरी ने दूध सप्लाई का काम छोड़ दिया था. उसके बाद वे प्रोपर्टी के कारोबार में घुस गए और जमीन की खरीद फरोख्त करने लगे. इसी दौरान वह लोनी में अपने एक रिश्तेदार के संपर्क में आए तो दोनों ने कॉलनी काटने का काम शुरू कर दिया. वहां से इन्होंने अपने काम का दायरा नोएडा और दिल्ली तक फैला लिया. उसके बाद उनका नाम बड़े बिल्डरों के नामों में शुमार होने लगा. देखते ही देखते वह एसीई ग्रुप के चेयरमैन भी बन गए. गांव में उनका घर आलीशान कोठी में बदल गया.


लगभग 40 बीघा जमीन पर बना है फॉर्म हाउस


महरमपुर गांव के बाहरी हिस्से में अजय चौधरी का मकान और फॉर्म हाउस एक साथ ही बने हैं. फार्म हाउस लगभग 40 बीघा जमीन पर है. फॉर्म हाउस में अभी भी कुछ निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन पड़ोसी तक नहीं जानते थे कि इस फॉर्म हाउस पर आयकर विभाग की रेड पड़ेगी और यह चर्चा का विषय बन जाएगी. अजय चौधरी इतने बड़े बिल्डर हैं, यह बात गांव के लोग नहीं जानते थे.


ये भी पढ़ें-


Noida Corona Cases: नोएडा में कोरोना के एक्टिव केस 1100 के पार, अब प्रशासन ने लगाई ये पाबंदियां


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ का तंज- आतंकवादी गिरगिट की तरह रंग बदलते थे, जैसे आजकल सपा के बबुआ...