Basti Income Tax Department Raid: मोदी सरकार बनने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का काला धन रखने वाले व्यापारियों और नेताओं पर एक्शन लगातार जारी है. हाल ही में कानपुर के तंबाकू व्यापारी केके मिश्रा रडार पर आए थे. आयकर विभाग की टीम ने केके मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी की थी. अब बस्ती निवासी राकेश श्रीवास्तव पर आयकर विभाग का शिकंजा कसा है. राकेश श्रीवास्तव क्वांटम ग्रुप के चेयरमैन हैं. आयकर विभाग की छापेमारी को कानपुर में तंबाकू कारोबारी केके मिश्रा से जोड़कर देखा जा रहा है. केके मिश्रा पर 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगा है. आयकर विभाग की टीम ने कानपुर से लेकर दिल्ली तक केके मिश्रा के ठिकानों पर रेड डाला.
आयकर विभाग के रडार पर एक और कारोबारी
राकेश बंधुओं के आवास और दफ्तर में आयकर विभाग की टीम कार्यवाही से सवाल उठने लगे. राकेश श्रीवास्तव क्वांटम ग्रुप के चेयरमैन और भाई आशीष श्रीवास्तव डायरेक्टर हैं. विधायक- मंत्रियों को निजी कार्यक्रम में बुलाने के लिए राकेश श्रीवास्तव जाने जाते हैं. आयकर विभाग की कार्यवाही से लोग हैरान हैं. उन्होंने 10 वर्षों में क्वांटम ग्रुप के कारोबार और साम्राज्य को बढ़ाया. राकेश श्रीवास्तव दवाओं का भी कारोबार करते हैं. कॉल सेंटर, जॉब प्लेसमेंट और रियल इस्टेट के कारोबार से भी राकेश श्रीवास्तव जुड़े हुए हैं.
राकेश श्रीवास्तव के ठिकानों पर रेड से उठे सवाल
पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर होने के बावजूद उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की. एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद उन्होंने कारोबार की दुनिया में कदम रखा. अब आयकर विभाग की टीम राकेश श्रीवास्तव की बेनामी संपत्ति से पर्दा हटा सकती है. चेयरमैन राकेश श्रीवास्तव के बैरीहवा मोहल्ले में बने घर पर कल सुबह तड़के आयकर विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची. टीम को घर पर ताला लटका हुआ मिला. आयकर विभाग की टीम मौके पर मौजूद है.
घर के किसी सदस्य का इंतजार किया जा रहा है. आने के बाद आयकर विभाग की टीम घर में दस्तावेजों को खंगालेगी. गौरतलब है कि राकेश श्रीवास्तव बस्ती जनपद के रहने वाले हैं. उन्होंने बस्ती नगर पालिका का चुनाव भी लड़ा है. चर्चा है कि बस्ती लोकसभा सीट से राकेश श्रीवास्तव बहुजन समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. क्वांटम ग्रुप ऑफ कंपनीज का दफ्तर लखनऊ, नोएडा सहित कई जिलों में मौजूद है. राकेश श्रीवास्तव का कारोबार काफी बड़े पैमाने पर फैला हुआ है.
शासन प्रशासन में मानी जाती है मजबूत पकड़
सूत्रों के मुताबिक राकेश श्रीवास्तव की शासन में काफी अच्छी पकड़ है. कई आईएएस आईपीएस अधिकारियों के बीच उनका उठना बैठना है. राकेश श्रीवास्तव के ठाठ बाट देखकर अच्छी अच्छी शख्सियत की जमीन खिसक जाएगी. उन्होंने करोड़ों रुपये खर्च कर लखनऊ में आलीशान मकान बनवाया है. शायद यही वजह है कि कंपनी के लेनदेन में लापरवाही गले की फांस बन गया है.
बस्ती में छापेमारी करने पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राकेश श्रीवास्तव अभी हिरासत में हैं. संदिग्ध लेनदेन के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है. तथ्यों की सही जानकारी के बिना कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. सूत्रों का कहना है कि क्वांटम ग्रुप में बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी हो रही है. टैक्स चोरी के संदेह पर आयकर विभाग की टीम ने कार्यवाही शुरू की है. आयकर विभाग की लखनऊ और गोरखपुर से टीम बस्ती पहुंची है.
Lucknow Name: चुनाव से पहले फिर लखनऊ का नाम बदलने की चर्चा तेज, योगी सरकार ने मांगी रिपोर्ट