नई दिल्ली, एबीपी गंगा। पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर इटली की एक पत्रकार ने बड़ा दावा किया है। पत्रकार के मुताबिक इस हवाई हमले में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए। पत्रकार फ्रांसेस्का मरीनो ने कहा कि 20 आतंकियों की मौत इलाज के दौरान हुई जबकि करीब 50 आतंकी अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। पत्रकार का यह भी कहना है कि इस हमले में 11 ट्रेनर्स भी मारे गए।


मरीनो ने कहा, ''भारतीय वायुसेना ने तड़के साढ़े तीन बजे हमला किया। मेरी सूचना के मुताबिक, शिंकयारी आर्मी कैंप से सेना की एक टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची।'' हालांकि पत्रकार ने इन आकड़ों की जानकारी को कोई स्रोत नहीं बताया है।


गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले के ठीक 12 दिनों बाद पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किया था। पुलवामा हमले में करीब 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली थी। उल्लेखनीय है कि जैश के सरगना मसूद अजहर को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया।


भारत सरकार ने नहीं जारी किया है आधिकारिक आंकड़ा
यह भी बता दें कि बालाकोट हवाई हमले को लेकर भारत सरकार ने कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं जारी किया है। हालांकि, सरकार की ओर से बालाकोट में नुकसान पहुंचाने की बात जरूर कही गई है।