ITBP Celebrate 73rd Republic Day: आईटीबीपी जवानों ने कुमाऊं में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर मनाया गणतंत्र दिवस, पारा शून्य से भी नीचे
आज पूरे देश में 73वां गणतंत्र दिवस पूरे जोश ओ खरोश के साथ मनाया जा रहा है. इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों ने उत्तराखंड में शून्य से भी कम तापमान में गणतंत्र दिवस मनाया.
Uttarakhand: देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस का जश्न सभी भारतीय अपने-अपने अंदाज में मनाते हैं. इस अवसर पर हर साल की तरह राष्ट्रीय राजधानी में विशेष जश्न का जारी है. जहां देश की तीनों सेनाओं की परेड के साथ विविध सांस्कृतिक झांकियों की झलक देखने को मिलती है. वहीं इस मौके पर देश के अलग हिस्सों से भारतीय सेना, पुलिस के जवानों और आम लोगों की गणतंत्र दिवस के उत्सव की वीडियो और फोटो सामने आरही है.
इस बीच उत्तराखंड के कुमाओं में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों ने 12 हजार फीट की ऊंचाई पर भारत का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया. इसका वीडियो सामने आया है. आप भी देखिए.
आईटीबीपी जवानों ने उत्तराखंड में कुछ इस तरह से मनाया गणतंत्र दिवस
उत्तराखंड के कुमाओं क्षेत्र में आईटीबीपी के जवानों ने 12000 फीट की ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान पर 73वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया. इस मौके पर कुमाओं में जवानों ने बर्फ से ढकी चादरों के बीच और तिरंगा को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया.
#WATCH | Indo-Tibetan Border Police (ITBP) personnel celebrate #RepublicDay at 12,000 feet in sub-zero temperatures, in Kumaon region of Uttarakhand. pic.twitter.com/Khi2n0Lq2L
— ANI (@ANI) January 26, 2022
जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम
गणतंत्र दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पुलिसकर्मी सड़कों पर गाड़ियों की चेकिंग करते हुए दिखाई दिए. जम्मू-कश्मीर पुलिस के SI ने बताया, "शहर में हर जगह चेक पोस्ट लगा रखे हैं. सख़्ती के साथ गाड़ियों की चेकिंग हो रही है." गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में जगह-जगह सुरक्षाबलों के जवान तैनात है. इस दौरान सुरक्षाकर्मी सड़कों पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Republic Day: कब बना हिन्दुस्तान का राजपथ और कब से शुरू हुआ गणतंत्र दिवस परेड का सिलसिला?
Republic Day 2022: पहली बार 1950 में किस तरह मनाया गया था गणतंत्र दिवस, अब तक क्या-क्या हुआ है खास