मसूरी. उत्तराखंड के मसूरी में एक बड़ा हादसा टल गया. मसूरी कैम्पटी रोड जेडब्ल्यू मैरियट होटल छतरी वाले बैंड के पास भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस बल की बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जाने से बच गई. बस में सवार करीब 40 जवानों की जान बाल बाल बची. स्थानीय लोग, पुलिस और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान बस को रस्सी के सहारे खींचने का प्रयास कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पैराफिट से टकराकर सडक किनारे रेस्टारेंट से जा टकराई. इस वजह से बस का आधा हिस्सा सड़क के बाहर चला गया.



ड्राइवर की सूझबूझ से किसी तरह रुकी बस


ड्राइवर की सूझबूझ से बस को वहीं पर किसी तरह रोका गया. बताया जा रहा कि बस के ब्रेकफेल हो गए थे. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस की मसूरी भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस यूनिट को काल किया. यूनिट से आईटीबीपी के कई जवान मौके पर पहुंचे और रस्सियों व अन्य माध्यम से बस को खाई में जाने से रोका गया. बड़ी मुश्किल से बस में सवार जवानों को एक-एक कर बाहर निकाला गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर बस रेस्टोरेंट से नहीं रूकती तो बस सीधा खाई में गिर जाती, जिससे बडा हादसा हो सकता था.


ये भी पढ़ें.


ऑक्सीजन की किल्लत होगी दूर, सीएम योगी ने प्रदेश के सबसे बड़े ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्धाटन