NIRF Ranking 2021: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने देश के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी को लेकर नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग 2021 जारी की. रैंकिंग विभिन्न श्रेणियों के तहत जारी की गई है, जिसमें इंजीनियरिंग, फार्मेसी, प्रबंधन, समग्र, अनुसंधान आदि शामिल हैं. मंत्रालय की ओर से देशभर के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग शिक्षण, सीखने और संसाधनों पर आधारित थी.


टॉप पर आईआईटी मद्रास
इन सभी में आईआईटी मद्रास ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि आईआईएससी बेंगलुरु दूसरे स्थान पर रहा. आईआईटी बॉम्बे को तीसरा स्थान हासिल हुआ है. जबकि बीएचयू को 10वां और एएमयू को 18वां स्थान मिला है. पिछले साल इसी रैंकिंग में एएमयू को 31 स्थान मिला था. रैंकिंग में सुधार को लेकर एएमयू प्रशासन ने और छात्रों ने खुशी जाहिर की है. छात्रों ने आगे मेहनत कर टॉप 10 में आने की बात भी कही है.


"रैंकिंग सुधारने की कोशिश करेंगे"
छात्र दानिश ने कहा कि एएमयू ने 18वां स्थान हासिल किया है. यह इत्मीनान की बात है, लेकिन बहुत खुशी की बात नहीं है. क्योंकि हम में कहीं ना कहीं कमी रह गई है. अब हमें टॉप 10 में आना है. 


वहीं, प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने कहा कि जो इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग में एएमयू की रैंकिंग 18वीं है. जबकि सभी यूनिवर्सिटी में एएमयू की 10वीं रैंक है. हम लोग जो कमी है उसको पूरा करेंगे. खासतौर से रिसर्च के ऊपर और जहां पर हमारे पॉइंट इंप्रूव होने का स्कोप है उस पर एएमयू प्रशासन पूरी कोशिश करेगा.


ये भी पढ़ें:


जानिए- कौन हैं भीम राजभर? मुख्तार अंसारी का टिकट काट कर मायावती ने मऊ से बनाया है उम्मीदवार


मायावती ने चुनाव में टिकट काटा तो ओवैसी की पार्टी का एलान- मुख्तार अंसारी को टिकट देने के लिए हैं तैयार