Watch: लखनऊ में 'शोले' फिल्म के गब्बर सिंह बने अरविंद केजरीवाल, कहा- 'मां कहती है सो जा वरना...'
UP Elections: लखनऊ में अरविंद केजरीवाल ने कहा केजरीवाल एक आतंकवादी है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है. इसके साथ ही उन्होने शोले फिल्म से एक डायलॉग भी दिया.
UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लखनऊ में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेद्र मोदी को 'साइकिल' वाले बयान पर कहा, 'केजरीवाल एक आतंकवादी है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है. शोले फिल्म से एक डायलॉग है "जब बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है सो जा बेटा वर्ना केजरीवाल आजेगा.'
लखनऊ से AAP पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'BJP ने सारी एजेंसियों के छापे पड़वाए लेकिन उनको कुछ नहीं मिला. मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि गाज़ियाबाद में कोई कवि है जिसने बताया कि केजरीवाल आतंकवादी है. मोदी जी सारी एजेंसियों हटाइए और उस कवि को रखिए. वह बताएंगे कि कौन आतंकवादी है.
अरविंद केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात
अरविंद केजरीवाल आगे कहा कि आतंकवादी दो तरह के होते हैं. एक आतंकवादी जनता को डराता है. दूसरा आतंकवादी भ्रष्टाचारियों को डराता है. केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को डराता है. शोले पिक्चर में डायलॉग है न जब 100-100 मील तक बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा.'
पीएम ने सपा पर साधा था निशाना
इससे पहले पीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि जिन्होंने अंधेरे में रहने को मजबूर किया वो मुफ्त बिजली देने की बात कर रहे. पीएम ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में माफ़ियाबाद था, लोग शाम को बाहर निकलने से डरते थे. इसके जवाब में अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: सपा पर आतंकी के परिवार संग रिश्ते का आरोप, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'अखिलेश को नाक रगड़ कर...'