Jabalpur: जबलपुर में हुई बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर रईस चपटा के अवैध निमार्ण पर चला 'शिवराज मामा' का बुलडोजर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रईस चपटा के अवैध निमार्ण पर बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया गया है. 4000 वर्ग फीट में किए गए अवैध निर्माण पर यह कार्रवाई की गई है.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ सीएम शिवराज सिंह चौहान 'मामा' का बुलडोजर जमकर गरज रहा है. इसी के तहत जबलपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश रईस चपटा द्वारा जमीन पर कब्जा कर कराए गए निर्माण को प्रशासन की संयुक्त टीम ने जमींदोज कर दिया. बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से इसका निर्माण किया गया था.
टेढ़ी नीम के पास 4000 वर्ग फीट में रईस चपटा द्वारा किए गए निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई के बीच झगड़े एवं तनातनी की आशंका को देखते हुए एएसपी गोपाल खांडेल, आईपीएस शशांक, एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया, सीएमपी अखिलेश गौर, सीएसपी अधारताल प्रियंका करचाम, आरआई सौरव तिवारी, केंट टीआई विजय तिवारी, हनुमानताल टीआई, उमेश गोल्हानी, गोहलपुर थाना प्रभारी अरविंद चौबे, टीआई निरूपा पांडे, टीआई विजय परस्ते, बेलबाग थाना प्रभारी प्रियंका केवट सहित भारी पुलिस फोर्स एवं जेएमसी की अतिक्रमण दस्ते को तैनात किया गया था.
MP High Court: 8 साल तक नोटिस का जवाब नही दिया तो हाईकोर्ट ने विधि विभाग पर लगाई 10 हजार की कॉस्ट
रईस चपटा द्वारा पचकुईया हड्डी गोदाम की ढाल पर बना ऑफिस एवं बहोराबाग मार्केट के सामने 2500 वर्गफीट में निर्मित मकान को तोड़ते हुए कब्जा मुक्त किया गया है. तोड़े गए स्थाई और अस्थाई निर्माण में कुछ जमीन रईस चपटा के नाम पर दर्ज होना बताया जा रहा लेकिन उसमें निर्माण बगैर अनुमति के किया गया था.
दस्तावेज पेश नहीं कर सका
एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि बदमाश रईस चपटा द्वारा किए गए निर्माण को तोड़ा गया है. कलेक्टर इलैया राजा टी, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और जेएमसी कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में कार्रवाई की गई है. रईस अहमद ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर कुछ जमीन को किराए पर दे दिया था.
यहां अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की जानकारी मिली थी. निर्माण तोड़ने से पहले दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन किसी प्रकार के दस्तावेज न होने के कारण कार्रवाई की गई है. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि कुख्यात अपराधी, भू माफिया, मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन व पुलिस का संयुक्त अभियान जारी रहेगा.
26 साल से अपराधिक रिकार्ड
रईस उर्फ चपटा पिता वसीर अहमद उम्र 51 वर्ष निवासी पचकुईया ठक्कर ग्राम थाना हनुमानताल के विरुद्ध वर्ष 1996 से 15 अपराध थाना हनुमानताल में दर्ज हैं, इसमें हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, जुआ, सट्टा एवं मारपीट प्रकरण के पंजीबद्ध है. बताया जाता है कि रईस उर्फ चपटा गांजा तस्करी में भी शामिल रहा है. वर्तमान में रईस अहमद सफेदपोश भू-माफिया है.
जंगल की जमीन बेचकर कमाए करोड़ों रुपये
रईस अहमद ने टेढ़ीनीम, पचकुईया हड्डीगोदाम एवं बहोराबाग मार्केट के समीप नजुल की जमीन पर कब्जा कर कुछ अपने कब्जे में रखा था और कुछ जमीन को बेच दिया था. रईस अहमद ने वन की जमीन पर भी कब्जा कर रखा था. कार्रवाई के दौरान मौके पर चर्चा रही कि रईस ने शासकीय जमीनों का सौदा करते हुए करोड़ों रुपए की दौलत कमाई है.
इसे भी पढ़ें: