UP News: जगतगुरु परमहंस आचार्य का नूंह जाने का एलान, सरयू जल से हिंसा में मरने वालों लोगों को देंगे श्रद्धांजलि
Nuh Violence: जगतगुरु परमहंस आचार्य ने नूंह हिंसा को लेकर कहा जो अराजक तत्व हैं उनके ऊपर विधि कार्रवाई हो इसमें सरकार के साथ जनता भी सहयोगी बने. किसी भी तरह से अपराधिक को संरक्षण नहीं देना चाहिए
Ayodhya News: अक्सर सुर्खियों में रहने वाले अयोध्या के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने अब हरियाणा के नूंह जाने का एलान किया है. 28 अगस्त को अयोध्या से सरयू जल और श्री राम जन्मभूमि स्थान की मिट्टी लेकर वह हरियाणा के नूंह पहुंचेंगे और सांप्रदायिक हिंसा में असमय अपनी जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देंगे. यही नहीं हिंसा के कारण बीच में रुक गई धार्मिक यात्रा को भी वह पूरा करेंगे और मंदिरों में दर्शन पूजन करने के बाद वापस अयोध्या लौटेंगे.
जगत गुरु परमहंस आचार्य की मानें तो इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके साथ हरियाणा के नूंह पहुंचेंगे. वहीं जब उनसे पूछा गया कि शांत हो चुके हरियाणा में उनके जाने से एक बार फिर तनाव का माहौल उत्पन्न नहीं होगा इस सवाल के जवाब में जगतगुरु परमहंस आचार्य कहते हैं उनका मकसद सांप्रदायिक विद्वेष फैलाना नहीं है बल्कि अतृप्त आत्माओं को शांति के लिए श्रद्धांजलि देना है. जब दूसरे समुदाय के लोग नूंह को लेकर भड़काऊ बयान दे रहे हैं तो ऐसे में उनके जाने से सामाजिक विद्वेष कैसे भड़केगा उनकी मानें तो इस हिंसा के पीछे रोहिंग्या मुसलमान हैं और उन्हीं के द्वारा सुनियोजित तरीके से हरियाणा में इस तरह की घटना हुई है.
जयचंद लोग हैं जो धमकी दे रहे हैं
तपस्वी छावनी के मंहत जगतगुरु परम हंस आचार्य ने कहा कि वहां के विधायक मोहम्मद रियाज पहुंच करके धमकी दे रहे थे कि हम लोग खुद ही निपट लेंगे और कई मस्जिदों से मौलाना जाकर के कह रहे हैं कि एक तरफा कार्रवाई हो रही है. रोहिंग्या आतंकवादियों के बचाव में गए थे वहां कुछ जयचंद लोग हैं जो धमकी दे रहे हैं हमारा जाने का इस तरह का कोई मकसद नहीं है. हमारा मकसद इतना है कि जो अशांत आत्माएं हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए अयोध्या की मिट्टी राम जन्म भूमि की और सरयू जल से वहां जाकर के श्रद्धांजलि देना. दूसरा जो यात्रा अधूरी है पूरा करना और हमारे दर्शन पूजन का भी जो मानवतावादी लोग हो जो संवैधानिक हो राष्ट्रवादी हो और जो राष्ट्र विरोधी अराजक तत्व है उसके लिए जनता को भी सहयोग देना चाहिए.
अपराधी को संरक्षण देने वाला भी अपराधी
उन्होंने कहा कि कानून का सहयोग करें जो इस तरह से अवैध रूप से आ गए हैं. जो अराजक तत्व हैं उनके ऊपर विधि कार्रवाई हो इसमें सरकार के साथ जनता भी सहयोगी बने. किसी भी तरह से अपराधिक को संरक्षण नहीं देना चाहिए अगर कोई भी अपराधी को संरक्षण दे रहा है तो वह भी अपराधी है. मेरे जाने से इसलिए माहौल खराब नहीं होगा कि हम कोई वहां सांप्रदायिक रूप से नहीं जा रहे है.