UP News: '....तो जमीन में गाड़ दूंगा', तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस की मौलाना तौकीर रजा को धमकी
Israel-Hamas War: तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य (Jagadguru Paramhans Acharya) ने कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन है और तौकीर रजा इजरायल पर हमला करने वाला हमास का समर्थन कर रहे हैं.

Jagadguru Paramhans Acharya Threat: अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस आचार्य ने मौलाना तौकीर रजा को जिंदा जमीन में गाड़ने की धमकी दी है. इजरायल के समर्थन को लेकर मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर अपशब्द कहे थे, इसे लेकर ही जगतगुरु परमहंस ने ये बात की है.
मौलान तौकीर रजा के पीएम मोदी को लेकर दिए बयान पर जगतगुरु परमहंस ने कहा कि अगर तौकीर रजा ने पीएम मोदी से माफी नहीं मांगी तो मैं तौकीर रजा को जिंदा जमीन में गाड़ दूंगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन है और तौकीर रजा हमास का समर्थन कर रहे हैं.
मौलाना तौकीर राज बोले हमास नहीं है आतंकी संगठन
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इसी जंग को लेकर कई देश इजरायल का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग हमास को सही बता रहे हैं. वहीं इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने भी एक विवादित बयान देते हुए कहा कि हमास आतंकी संगठन नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमास और फिलिस्तीन तो इजरायल के सताए हुए हैं. इसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी विवादित बयान दिया था और उनके उपर कई आरोप लगाए थे.
इजरायल के करीब 1400 से ज्यादा नागरिकों की मौत
कई दिनों से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध में अब तक हमास के हमले में इजरायल आर्मी के 280 से ज्यादा जवान मारे गए हैं. इसके साथ ही हमास के हमले में इजरायल के करीब 1400 से ज्यादा नागरिक भी मारे गए हैं. वहीं इजरायल के हमले में हमास के करीब 2500 से ज्यादा सदस्य मारे गए हैं. इजरायल के हमले में करीब 1600 नागरिक मारे गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

