Taj Mahal News: जगद्गुरु परमहंसाचार्य की ताजमहल में नो एंट्री! शिष्यों को भी धक्का मारकर निकाला बाहर, अब पुलिस ने मांगी माफी
Agra News: अयोध्या से ताजमहल देखने आये जगद्गुरु परमहंसाचार्य और उनके शिष्यों को कथित तौर पर धक्के मारकर बाहर निकालने का मामला सामने आया है.
![Taj Mahal News: जगद्गुरु परमहंसाचार्य की ताजमहल में नो एंट्री! शिष्यों को भी धक्का मारकर निकाला बाहर, अब पुलिस ने मांगी माफी Jagadguru Paramhansacharya was kicked out of the Taj Mahal and Now the police apologized Taj Mahal News: जगद्गुरु परमहंसाचार्य की ताजमहल में नो एंट्री! शिष्यों को भी धक्का मारकर निकाला बाहर, अब पुलिस ने मांगी माफी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/fa1e35add4eb960f71d7bf3abe52cc3c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के स्थित आगरा (Agra) में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल (Taj Mahal) से जगद्गुरु परमहंसाचार्य (Jagadguru Paramhansacharya) को कथित तौर पर धक्के मारकर बाहर निकालने का मामला सामने आया है. इसके अलावा पुलिस ने उनके शिष्यों को भी बाहर निकाल दिया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अयोध्या (Ayodhya) से आगरा आए थे. वह यहां ताजमहल में एंट्री करना चाहते थे लेकिन किन्हीं कारणों से पुलिस ने उन्हें प्रवेश नहीं दिया. वहीं जगद्गुरु ने आरोप लगाया कि पुलिस (Police) ने उन्हें धक्के मारकर बाहर निकाल दिया.
क्या बोले जगद्गुरु परमहंसाचार्य
जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस पर संज्ञान लेना चहिए. भगवा पर आपत्ति क्यों हैं? अगर भगवा पर आपत्ति है तो संज्ञान में लिया जाना चाहिए और धर्म दंड़ रोकने पर भी लिया जाना चाहिए. जगद्गुरु ने कहा कि ये दुखद है और भेदभाव नहीं होना चाहिए. जिस तरह से सनातन संस्कृति और भगवा का मजाक बनाया गया वहां ये अच्छा नहीं था. आम लोगों को भी वहां देख कर बुरा लगा रहा था. वो लोगों का भी मानना था कि ये बहुत गलत हो रहा है.
क्या बोले अधिकारी?
वहीं दूसरी ओर एएसआई के आर के पटेल ने कहा कि इस घटना की जानकारी मेरे पास 11:30 में आई है. एक स्थानीय पत्रकार ने मुझे ये जानकारी दी है. जिसमें मुझे बताया गया कि एएसआई के द्वारा पश्चिमी गेट पर कुछ बात हुई है. इसके बाद मैंने वहां के सभी कर्मचारियों से संपर्क किया था. लेकिन उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है. बाद में मुझे पता चला कि वहां जो सुरक्षा कर्मी हैं, उन्हीं के साथ ये घटना हुई है. एएसआई के किसी कर्मचारी को इसकी जानकारी नहीं है. मैं वहां अभी पहुंच कर सबसे फिर एक बार बात करूंगा कि क्या घटना हुई है. उसके बाद ही मैं उस मामले पर कोई पूरी तरह से टिप्पणी कर पाऊंगा.
ये भी पढ़ें-
Azam Khan News: आजम खान ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, अगले हफ्ते होगी सुनवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)