Jagadguru Rambhadracharya News: 'मैं बिल्कुल स्वस्थ...अफवाहों पर ध्यान न दें', जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने वीडियो जारी कर और क्या कहा?
Jagadguru Rambhadracharya Health Update: तबीयत बिगड़ने के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य को एयर एंबुलेंस से आगरा से देहरादून शिफ्ट कराया गया था. अब देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
Jagadguru Rambhadracharya News: आगरा में जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत खराब होने के बाद उनको एयर एंबुलेंस से देहरादून शिफ्ट किया गया था. अब उनके स्वास्थ्य को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, खुद जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने वीडियो संदेश के जरिए अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है. जगद्गुरु के उत्तराधिकारी रामचंद्र दास ने रामभद्राचार्य का वीडियो संदेश भेजकर उनके स्वस्थ होने की जानकारी दी है. रामभद्राचार्य ने शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार जताया है और उन्होंने अपने संदेश में कहा कि वह पूरी तरह ठीक है और उनके भक्तगण कतई अफवाहों पर ध्यान ना दें.
सोशल मीडिया पर जारी हुए तकरीबन 40 सेकेंड के इस वीडियो संदेश में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने जय श्री राम का जयकारा भी लगाया है. बता दें कि शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य को एयर एंबुलेंस से आगरा से देहरादून शिफ्ट कराया गया था. इसके बाद देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में रामभद्राचार्य का इलाज चल रहा है.
पद्मविभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी का संदेश सुन लीजिए -
— MANOGYA LOIWAL मनोज्ञा लोईवाल (@manogyaloiwal) February 3, 2024
“मैं बिल्कुल स्वस्थ हूँ, जल्द ही कथा की गंगा मे बहने और आप को बहाने के लिए आऊँगा”
सब का मंगल हो 🌟🙏 pic.twitter.com/l4XYWkaPzs
आगरा से देहरादून किया था रेफर
बता दें कि तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य की शुक्रवार (2 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के हाथरस के गांव लाढ़पुर में राम कथा के दौरान अचानक तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद उन्हें आगरा के दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया था. इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस समय जगद्गुरु रामभद्राचार्य देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में ही भर्ती हैं और आज शनिवार (3 फरवरी) को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे.