Swami Rambhadracharya Abhinav Arora Viral Video: बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अभिनव मंच पर ताली बजाकर राम नाम का जयकारा लगा रहे हैं. तभी स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें टोकते हुए मंच से नीचे उतरने के लिए कहा. इस पर वहां मौजूद सेवादारों ने तुरंत अभिनव को मंच से नीचे उतार दिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर स्वामी रामभद्राचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है.


स्वामी रामभद्राचार्य ने एएनआई से बात करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर कहा, "बहुत मूर्ख लड़का है, वो कहता है कि श्री कृष्ण भगवान उसके साथ पढ़ते हैं. भगवान कृष्ण उसके साथ पढ़ेंगे. मैंने तो वृंदावन में भी उसको बहुत डांटा था."   






क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें अभिनव अरोड़ा जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की धार्मिक सभा में मौजूद थे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कोई व्यक्ति स्वामी रामभद्राचार्य से कुछ बात कह रहा था. इसी बीच अभिनव अरोड़ा जाकर स्वामी रामभद्राचार्य के पास खड़ा हो गए और जयकारा लगाने लगे 


ऐसे में स्वामी रामभद्राचार्य को यह बर्ताव पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा, 'नीचे उतारिए इनको मेरी भी मर्यादा है.' रामभद्राचार्य का अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


बता दें सोशल मीडिया पर इन दिनों 10 साल के अभिनव अरोड़ा के खूब वीडियो वायरल होते रहते रहते हैं. कोई उन्हें फ्रॉड कहता है तो कोई कहता है माता-पिता ने फर्जी बाबा बनाया है. वहीं कोई वाकई में इस बच्चे को संत मानता है. अलग-अलग लोगों की धारणाएं भी अलग हैं, लेकिन सोशल मीडिया का एक तबका अभिनव अरोड़ा को खूब ट्रोल करता रहता है. 



ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी विवाद में सर्वे की मांग खारिज होने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले