Gonda News: गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर गांव में शौर्य भवन के शिलान्यास किया गया. जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया. कार्यक्रम में पद्म विभूषण आदित्य बिड़ला ग्रुप की चेयरमैन राजश्री बिड़ला, श्रीसीमेंट के चेयरमैन हरिमोहन बागड़ सा सहित देश के कई बड़े उद्योगपति शामिल हुए. ये शौर्य भवन 200 करोड़ रुपये की लागत से 1 लाख स्क्वायर फीट में बनाया जाएगा.
राम मंदिर का सपना पूरा हुआ- रामभद्राचार्य
जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बस भारत में शौर्य चलता रहे मुझे आशीर्वाद चाहिए, हमको अखंड भारत चाहिए, और पाक समर्थ कश्मीर भारत के हाथ में हो और भारत अखंड राष्ट्र बने. यह काम बहुत जल्द होने वाला है. हम जो चाहते थे वह पूरा हुआ, हम चाहते थे कि अयोध्या में रामलला का मंदिर बने और विधर्मियों को एक इंच जमीन ना मिले, तो रामलला हमको मिल गए, अब मेरी एक ही इच्छा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और चीन ने अधिकृत 800 वर्ग मिल कब्जा किया है उसे मिलाकर अखंड भारत बने.
राम मंदिर निर्माण के लिये दी थी जान
ये स्मृति भवन कोठरी बंधुओं की याद में बनाया जा रहा है. श्रीराम मंदिर सघर्ष के दौरान दोनों सगे कोठारी भाईयों की गोली लगने से जान चली गई थी. बंधुओं की स्मृति में बनाये जा रहे इस बड़े शौर्य भवन में दो बड़े सत्संग भवन, एक लाख पुस्तकों की क्षमता वाला पुस्तकालय का निर्माण होगा. जहां 24 घंटे प्रभु श्रीराम का भजन व श्रीरामचरित मानस का पाठ होगा. भवन की दीवारों पर कोठारी बंधुओं के जीवनकाल से जुड़ीं यादों का चित्रण होगा.
आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
आधुनिक सुविधाओं से इस शौर्य भवन को लैस किया जाएगा. इस धर्मशाला में देश व विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए अंदर धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें 400 एसी व नॉन-एसी कमरे बनाए जाएंगे और वीआईपी लोगों के लिए अलग से विशेष कक्ष बनाए जाएंगे. दो भोजनालय का निर्माण भी होगा जिसमें बड़े उद्योगपतियों के सहयोग से हमेशा भंडारा चलेगा.
ये भी पढ़ें: Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डरों की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने इस मामले में दर्ज किया केस