Maha Kumbh 2025: धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन शुरू हो चुका है. 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के स्नान से लेकर आज 14 जनवरी 2025 मकर संक्रांति के मौके पर करीब 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया. मंगलार को सभी अखाड़ों के शंकराचार्यों से लेकर साधु-संत और श्रद्धालुओं ने शाही स्नान किया. इस मौके पर स्वामी रामभद्राचार्य ने भी पावन डूबकी लगाई. स्वामी रामभद्राचार्य ने इस मौके पर पत्रकारों से खास बातचीत भी की.
स्वामी रामभद्राचार्य ने बताया कि, "मैं काफी खुश हूं, कि सभी शंकराचार्य और आचार्यों में सबसे पहला शाही स्नान मेरा हुआ. सरकार की व्यवस्था से मैं काफी प्रसन्न हूं. इतनी विशाल भीड़ को नियंत्रित किया, इसके लिए सरकार सम्मान के लायक है." उन्होंने आयोजन के प्रबंधन को लेकर भी खुशी जताई.
महाकुंभ में 7 बजे तक 1 करोड़ लोगों ने किया शाही स्नान- डीजीपी प्रशांत कुमार
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, सुबह 7 बजे तक करीब 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अमृत स्नान किया. सभी घाटों पर सुरक्षाकर्मी और पुलिस बलों की तैनाती रही. इस दौरान हम लोग ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे की सहायता से भी आयोजन क्षेत्र में निगरानी रखने का काम कर रहे हैं. साथ ही श्रद्धालु पानी में डूबे नहीं इसके लिए हम वॉटर ड्रोन और गोताखोरों की मदद ले रहे हैं. बता दें कि महाकुंभ की विशेषता को देखते हुए घाटों की लंबाई को बढ़ाया गया है. इसके साथ ही आयोजन स्थल पर 69000 से ज्यादा एलईडी लाइटें लगाई गई है.
इसके साथ ही महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है. प्रयागराज और उसके आसपास के सभी रेलवे स्टेशन पर आज प्रथम शाही स्नान के मौके पर लोगों की खचाखच भीड़ भी देखने को मिली. महाकुंभ के प्रति सच्ची आस्था श्रद्धालुओं को हाड़ कपा देने वाली ठंड में भी जोश से भरने का काम कर रही है. तभी तो हर उम्र का व्यक्ति ब्रह्म मुहूर्त में गंगा जी में डुबकी लगाने मेंं बिल्कुल भी कतरा नहीं रहा.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 में अमृत स्नान के बीच यूपी पुलिस ने सुरक्षा पर लिया ये फैसला, डीजीपी ने दी जानकारी