Ram Mandir Opening: 'बीजेपी का विरोध करते-करते देश और राम विरोधी हो गए', जगतगुरु परमहंस आचार्य का कांग्रेस पर हमला
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी को निमंत्रण भेजा था.
Ram Mandir Opening: कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की ओर से राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण अस्वीकार करने पर साधु-संत समाज भड़क गया है. संतों ने सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे को देश विरोधी करार दिया है. इस मामले को लेकर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने बुधवार को कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस बीजेपी का विरोध करते करते देश विरोधी हो गई है. आमंत्रण ठुकराना यही दर्शाता है कि आप राम विरोधी हो.
जगतगुरु परमहंस आचार्य ने आगे कहा कि आमंत्रण तो मुस्लिम संगठन भी स्वीकार कर के आ रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा से बारह दिन पहले अयोध्या में दिवाली आज से शुरू हो गई है. इससे पहले अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि इन लोगों को निमंत्रण ही नहीं भेजना चाहिए था. ये लोग राम द्रोही हो गए हैं.
राम मंदिर उद्घाटन में शामिल नहीं होंगे कांग्रेस नेता
गौरतलब है कि कांग्रेस ने बुधवार को कहा है कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. कांग्रेस ने कहा कि ये बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का आयोजन है. अर्द्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है.
"बीजेपी ने कार्यक्रम को राजनीतिक परियोजना बना दिया"
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में यह भी कहा कि भगवान राम की पूजा-अर्चना करोड़ों भारतीय करते हैं और धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय है, लेकिन भाजपा और आरएसएस ने वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर को एक राजनीतिक परियोजना बना दिया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए कांग्रेस के तीन प्रमुख नेताओं खरगे, सोनिया और चौधरी को निमंत्रित किया गया था.
ये भी पढ़ें-